Anees Baig   (Anees Baig)
684 Followers · 116 Following

read more
Joined 26 February 2019


read more
Joined 26 February 2019
25 FEB AT 19:59

हल्का सा तबस्सुम
लब ए उदास पे ल कर
भीगी हुई पलकों को
छिपाना भी हुनर है..!
अनीस
एक ऐसे ग़म शनास की
हसरत रही मुझे
जो मेरे साथ रोए
मुझे हौसला न दे..!

-


22 FEB AT 14:58

आधी खुशी आधा ग़म बाट लेंगे हम
हा मगर चाय अपनी अपनी☕🥹

-


20 FEB AT 18:33

कोई मंजिल भी नहीं तय है किधर जाऊंगा
लाज़मी तय है भटकना मैं जिधर जाऊंगा

हाथ में हाथ तेरा हो तो निखर जाऊंगा
गर साथ न दोगे तो बिखर जाऊंगा

है तमन्ना ये मेरी आप मेरे साथ रहे
रास्ता कोई भी हो फिर तो गुज़र जाऊंगा

अब नहीं करता भरोसा मैं किसी पर भी अनीस
किसी को किया कहूं मैं खुद ही मुकर जाऊंगा

-


19 FEB AT 19:31

क्यों बोझ बन के मेरा दर्द ए सर नहीं जाता
क्यों खयाल तेरा ज़हन से उतर नहीं जाता

मुद्दत हुई है उसको मेरी ज़िंदगी से निकले
अब तक मेरी फिक्र से हिज़्र का डर नहीं जाता

जिम्मेदारियों के बोझ तले घर से निकला हूं
उसपर सवाल ये है क्यों मैं घर नहीं जाता

-


17 FEB AT 23:35

یہ جو گزر رہی ہے سانس ہے زندگی نہیں..!

ये जो गुज़र रही है सांस है ज़िंदगी नहीं..!

-


15 FEB AT 13:55

इतने दरूद आप ﷺ पर जितनी खुदा की नेमते
इतने सलाम आप ﷺ पर जिनका ना हो सके शुमार

اتنے درود آپ ﷺ جتنی خدا کی نعمت
اتنے سلام آپ ﷺ پر جنکا نا ہو سکے شمار

-


25 JAN AT 17:02

Tum Aur Mai'n
Mai'n Aur Tum
Khudara Is Aur
Ko To Nikalo

-


26 DEC 2024 AT 19:32

अज़ल से मोहब्बत है हयात की लज़्ज़त अनीस
ज़माना ए जदीद ने मोहब्बत का रुख़ मोड़ दिया

-


26 DEC 2024 AT 19:13

दिसम्बर भी दबे पांव निकल जाएगा अनीस
इसको भी छोड़ के जाने की अदा आती है

-


23 DEC 2024 AT 20:47

एक लम्हे को ज़रा तो सोचें

ये मकाफ़ात ए अमल वाली दुनिया
रिटर्न में जब उन्हें भी यही नफ़रत देगी
तब वो किया करेंगे

नफरत फैलाने वालों
एक लम्हे को ज़रा तो सोचो

-


Fetching Anees Baig Quotes