Hey Congratulations!
From non-stop talks to rare or no talks, We all are grew up.-
बडे़ मुश्किलों से संभाल रखा है
मासूमियत को अपनी.
जमाने में आज भी कई दफ़ा लोग,
ये पूछ बैठते हैं
'सच में नादान हो या तजुर्बा हमसे
थोड़ा अधिक है'.-
ना निर्भया पहली थी,
ना ही श्रद्धा आखिरी है.
कुरीतियों की भेंट हमेशा
महिलाओं को ही क्यों चढ़नी है?
कभी दहेज की अग्नि में,
कभी हैवानियत का शिकार
महिलाओं को ही सारे जुल्म क्यों सहनी है?
कभी कपड़ों को लेकर ,
कभी समय की पाबंदी
सारी बंदिशे महिलाओं पर ही क्यों करनी है?
न जाने कितनी ही जिंदगीयां
कुरीतियों की भेंट चढ़ी,
बढ़ते अपराधों को अब रोकना होगा.
बस....बहुत हो गया,
सोच को अपनी थोड़ा बदलना होगा.
कमजोर समझने की भूल न कर
बनकर ताकत साथ निभाना होगा.
मोमबत्तियां लेकर घूमने की बजाएं,
कुरीतियों को समय रहते
अग्नि में प्रज्वलित करना होगा.
-
"चीख की पुकार भला कहां सुनता है कोई
ये खामोशी है जो गूंज उठती है ..."-
उदासी से पूछो ज़रा
वक्त बे वक्त आने की वजह...
मंजिल यही है या
सफर अभी बाकी हैं.-
देश की संपत्ति का नुकसान कर,
अपना घर सवारने चले हैं!
जिनको पता ही नहीं अनुशासन क्या है,
वो सेना में जाने का ख्वाब देखते हैं!-
"Spread the fragrance of love by asiding the ego and hatred before it's too late..."
-
M- Marvellous mentor
O-Omnipotent
T-Tolerant
H-Humble
E-Empathy
R-Reliable
For child in each and every situation.
Happy Mother's Day!-