एक सुकून को 😇पाने की जिद्द में
कितनी बेचनिया 🌊पाल ली है हमने ......!!🥀-
मेरी आँखो से देखा नहीं गया तेरा जाना
तो बहते आँसूओ ने आँखो को धुंधला कर दिया .......💔-
वीरान चेहरों पर
लाखों पहरे होते है
खिलखिला के हस्ती है जो आँखें
ज़ख़्म उनके ही सबसे गहरे होते है ......🥀-
महादेव के लाड़ले माता पार्वती के आँखो के तारे हैं
थोड़े नटखट बहुत मननमोहक सारे जग से नायरे हैं
मोदक उनको सबसे प्यारा कर देते है हर काम हमारा
सबके विघ्नहर्ता गणेश जी हमारे है ............🐁🧿🙏🏻-
कहने को बहुत कुछ है सुनने वाले भी मिल ही जाते है पर समझने वाला कोई नहीं तेरे जाने के बाद जाना यूँ तो पूरी दुनिया है पर इक तू नहीं तो कोई नहीं अब दे भी दे कोई धोका तो कह देता हूँ क़िस्मत है मेरे चलो यार कोई नहीं …..🥀
-
"only those who care about you ,can hear
About you when u are quiet "-
किस किरदार की कहानी कबतक है क्या पता ।
कब किस पल कौन चला थे क्या पता।।
आज ही सच हैं । जी लो,
कल कब ज़िंदगी मौत से हार जाये क्या पता ।।🥀-
तुमको महसूस करना ही इश्क़ है ,
छु कर तो मैंने,
उस ख़ुदा को भी नहीं देखा ......☘️-