ANCHAL CHAUDHARY   (Anchal Chaudhary)
109 Followers · 183 Following

read more
Joined 24 July 2020


read more
Joined 24 July 2020
9 MAY 2021 AT 9:09

शब्दों में कैसे बयां करूं उसका प्यार?
अरे...मेरी मां ने दाव पर लगा दी थी खुद की जिंदगी मुझे जिंदगी देने के लिए।

-


21 APR 2021 AT 19:22

ખુશ રહેવું છે?


...તો પોતાની હૂંફ પોતાને આપતા શીખી જાઓ

-


12 DEC 2020 AT 14:12

इंसान बहुत है मेरे शहर में,
इंसानियत का पता नहीं।

-


11 DEC 2020 AT 22:00

अगर इश्क का अंजाम शादी होता,
तो रुकमणी की जगह राधा का स्थान होता।

-


26 OCT 2020 AT 11:10

दुनिया की भीड़ में अपना कहे जिसे,
एक दोस्त ऐसा भी हो सुदामा कहे जिसे।❤️

-


15 OCT 2020 AT 11:17

जिनकी गलियों से भी हमने रिश्ता निभाया है,
उन्होंने ही हमें बार-बार फालतू होने का एहसास दिलाया है।

-


29 SEP 2020 AT 20:28

एक मासूम सी जिदंगी को शुरू होने से पहले हि खत्म कर दिया ,
कुछ दरिंदों ने मरदानगी के नाम पे फिरसे नामरदो वाला काम कर दिया।

-


18 SEP 2020 AT 13:42

जहां जाना है जाओ तुमसे अब कोई रिश्ता थोड़ी है,
जिसके लिए मुझे छोड़ कर गए हो,
वह भी कोई फरिश्ता थोड़ी है।

-


16 SEP 2020 AT 21:31

तेरी मुरली की धुन मुरलीधर इतनी भाती है,
मेरी धड़कन भी आजकल कृष्ण गान गाती है।💕

-


15 SEP 2020 AT 14:09

गलत इंसान से हम सहि चीज कि उम्मीद कर बैठे ,
पत्थर दिल इंसान से हम सच्ची महोबत कि जिद कर बैठे ।

-


Fetching ANCHAL CHAUDHARY Quotes