अनभिज्ञ   (Vishvesh Patel)
149 Followers · 75 Following

A person who learn from his own life. 🤔✒️
Joined 12 November 2019


A person who learn from his own life. 🤔✒️
Joined 12 November 2019

आसमान की आगोश में तारों का टूटना देख ।
रात का बिखरना देख ।

हजारों सितारों का अकेले चांद से प्यार जताना देख ।
चांद का चांदनी पर वो अंधा प्यार लुटाना देख ।

पर चांदनी का चांद से ओजस ज्यादा तो कम करना देख।
फिर भी चांद की सारी राते चांदनी के नाम हो जाना देख ।

चांद की अमावसी तड़प में भी तारों का चांद ढूंढना देख ।
अब बस आसमानी सितारों का दुख में डूबना देख ।

आसमान की आगोश में तारों का यूं बेबस टूटना देख ।
रात का यूं मायूसी से बिखरना देख ।

-


11 MAY AT 19:30

My Mom is a different kind of rich woman. She has money and time for everyone in family, except herself.

-


11 MAY AT 19:05

શબ્દ ઘણા છે, પણ લાગણીનાં તોલે કંઇ નથી
લાગણી ઘણી છે, પણ પ્રેમનાં તોલે કંઈ નથી
પ્રેમ ઘણો છે, પણ મમતાનાં તોલે કંઈ નથી
અને મને વિશ્વાસ ઘણો છે,
કે મમતા ના આશિષ ના તોલે કંઈ નથી

-


13 OCT 2024 AT 14:33

પાનખર આવ્યું એટલે પત્તા ખરી ગયા
કે
પત્તા ખરી ગયા એટલે પાનખર આવ્યું

-


9 OCT 2024 AT 23:23

घुम रहे थे तारो में,
बादल ने छू लिया ।
चांदनी के लिए बचाया जिसको,
आसमान ने उसे पा लिया ।

-


9 OCT 2024 AT 21:37

आगे बढ़ने की कोशिश में,
सफर के रास्ते में खो गया ।
सपने पूरे करने की कोशिश में,
रात को सोना ही भूल गया ।
अरे बात अपनी खुशीयो की करू,
वो एहसास एक याद बन गया ।

जिंदगी अब अपने हिसाब से जी नही पाता, क्या ही जिएंगे दूसरों के हिसाब से ?

जिंदा रहने की कोशिश में,
सिर्फ जिंदा लाश बन गया ।

-


30 SEP 2024 AT 12:33

शुरू किया जीना इस आस में कुछ कर दिखाएंगे,
उस को नामंजूर थे इरादे मेरे, कहती है तमाशे ही दिखाएंगे।

-


18 APR 2024 AT 15:15

कागज और कलम को हाथ में लेकर,
अल्फाजो की गहराई नापने का सोचा ।
पर,
दिल में जज्बात की स्याही सुख गई थी,
हालत बया करे तो कैसे करे ।
खैर।
एक और दिन यूंही बीत गया,
और हम खामोश बने रहे ।

-


14 APR 2024 AT 7:44

यहा कोई दिखावा करता घूमता है,
जनाब, हकीकत कहा हैं ।
यहा कोई चेहरे बदलकर घूमता है !
सच में, अब यकीन कहा है ।
अनभिज्ञ..! हर कोई कुछ छुपाता घूम रहा है,
देख लो, जज्बात की क़दर कहा है ।
हद है...इंसान रंग बदल कर घूम रहा है !
जनाब, अब वो इंसान कहा है ।

-


13 APR 2024 AT 9:37

Is
1) Life Gives Tough Time Only Them Who Is Capable Of It.
2) In Journey, No One Know How Far We Have To Walk But When We Feel Tired And Want To Discontinue, It Is Mostly At Nearest Point To The Destination Or Chekpoint Of Journey.

-


Fetching अनभिज्ञ Quotes