हम ख़याल रखेंगे अपना ,
तुम ख़यालो में बस हमें रखना..!!❣-
🚩🚩जय महाकाल♥♥
भव्य है जो,.... किरदार जिसका भयंकर है,
छण _ छण मे बसा, कण _ ... read more
मेरी उम्र कटते कटते
यूँही कट जाएगी
मैं सांसे हवाओं को दे दूंगा
आँखे अन्धों में बट जाएंगी।-
केदार भी तू, काशी भी तू
नाथों के नाथ सोमनाथ भी तू
राम के अतिप्रिय रामेश्वर भी तू
देवों के देव मेरे महादेव है तू
तेरी माया तू ही जाने
जो जाने उसके अन्तकरण में तू
हर हर महादेव🙏🙌🕉💖-
बे ढंग शिव तांडव सा हूँ
मेरी माँ की आशीर्वाद से मैं थोडा दानव सा हूँ,
जब दर्द में भी चीख चीख मैंने तांडव किया,
तब महाकाल ने मेरा नाम रावण दिया।
हाँ मैंने बुराई को जन्म दिया था
हाँ मैंने अपनी ताकत पर घमंड किया
तुम मुझे एक नहीं हजार बार जला दो
अरे छोड़ो मुझ रावण की बातें ,
थोडा सा सही तुम, मुझे राम बन कर दिखा दो।
सोचो तुमने अभी तक क्या किया और
आगे क्या कर पाओगे,
राम बनाना तो दूर तुम
रावण भी नहीं बन पाओगे।-
ख़्वाहिश ज़िन्दगी की
बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और
ज़िन्दगी कभी खत्म न हो.!
♥♥♥
-
हे महादेव !
जिस कागज़ पर तुम्हारा जिक्र हो,
वो चिट्ठी बन जाऊँ मैं..
तुम्हारे पावँ जहाँ-जहाँ पड़े,
वो मिट्टी बन जाऊँ मैं..!
♥♥♥
-
कोमल सी पर कमजोर नहीं
नाज़ुक नहीं तुम बलवान हो..
ख़ुशी ख़ुशी जहाँ खेलती तुम
उस आँगन का सारा सँसार हो!
" बिटियारानी " 😊-