बहुत से अपनो को जाते देखा है जिंदगी से,
तुम्हारा जाना कुछ खास नहीं था।
बस, तुम खास थे।-
Ananya Thakur
(AT)
105 Followers · 58 Following
Love to write when I jump into the deepest of my heart.❤
🖊i use to be Emotional writer mos... read more
🖊i use to be Emotional writer mos... read more
Joined 16 June 2018
1 AUG 2023 AT 19:32
15 JAN 2022 AT 1:50
I'm here to fulfill my dreams not for what others wish me to do!!
-
26 DEC 2021 AT 0:03
ठहराव सा आ गया है दिल मे की सम्हाल के रख लूं जज़्बात सारे, कही फिर किसी गलत शख्स के सामने ये बेपर्दा ना हो जाएं।
-
22 OCT 2021 AT 13:18
इस दुनिया मे हम अकेले आए थे, तो अकेले जीना भी है और अकेले जाना भी।
-
11 JUL 2021 AT 18:36
मसलन मन्नत हमारी पूरी ना हो पाई,
मगर मांगा तो हमने भी था तुम्हे खुदा से।💔-
11 JUL 2021 AT 18:28
शक तुम पर कभी किया नहीं मगर आज शक्की खूब हूं,
वो जो तुम्हारी वजह थी ना हमसे बिछड़ने की,
हां वही सोच कर शक होता है कि तुम्हारे सीने में कभी दिल था भी या नहीं।-
13 FEB 2020 AT 0:14
तकलीफ किसी से कहते नहीं,
इसका मतलब ये नहीं
की तकलीफ होती ही नहीं ।।-