Ananya TaRo   (ananya.taro)
49 Followers · 2 Following

read more
Joined 14 March 2024


read more
Joined 14 March 2024
17 HOURS AGO

मुझे डर नहीं किसी रास्ते का
न किसी मंजिल से डरती हूँ |
तू साथ हमेशा मेरे है
बस इसी बात को सच समझती हूँ |

-


27 APR AT 12:57

इस मदहोश जिंदगी
का राज तुम हो,
मेरे चैन और विस्तार
की आश तुम हो |
यू तुम्हारी मुस्कान
पे जिंदगी वार दू,
मैं सच कहु तो मेरा
हर ब्रह्मांड तुम हो |

-


25 APR AT 13:21

एक मुलाकात का ज़रा सा साथ,
सपनों की दुनिया में एक बात।
आँखों में छुपी है भावनाओं की बारात,
बिना कुछ कहे ही दिल की हो जाती बात।

साथ बिताया वक्त वो यादगार,
हर बात पर हमें लगता है प्यार।
संगीत की धुन में बसी है हर बार,
मुलाकात की ख़ुशबू, बिना शब्दों के प्यार।

वक्त की धारा में बहते वो पल,
जैसे अनमोल मोती की माला।
चाँदनी की किरणों में बसी है यादें,
वो मुलाकात की मीठी बातें।

हर साँस में छुपी है वो खुशबू,
जैसे फूलों की मिठास गले में है भरूँ।
दिलों की धड़कन, रूह की आवाज़,
वो मुलाकात की मिठास, बिना शब्द के संवाद।

समय की रेखा पर खिलती है मोहब्बत की बातें,
हर रोज़ एक नया रंग, हर अदा एक बातें।
मिलते हैं हम, मिलती है यादें,
वो मुलाकात की मिठास, बिना शब्द के संवाद।
-ananya.taro

-


25 APR AT 10:41

मेरी नजरों का
तुम्हारी नजरों पे
आ के टिक जाना ही
मेरा तुमसे रोज होता इजहार है,
तुम्हें देखते हुए इन
अल्फाजो का आना ही
मेरा तुमपे न रुकता प्यार है |

-


25 APR AT 10:31

In the quiet where light hardly dares,
Lives the soul's core, marked by worldly affairs.
Immorality, a dance in darkness, sly and sly,
Whispers tales, ensnaring hearts shy.

It wanders where power and might hold sway,
Where ambition hungers through the day.
Masks of goodness hide the truth unseen,
In shadows lurks what's not serene.

In history's grasp, its echoes chime,
Where once-mighty empires lose their prime.
For immorality cares not for creed,
It thrives on folly, a thorn in need.

Yet within turmoil, a light does gleam,
A lone beacon in the midnight dream.
For in shadows, virtues take flight,
To challenge the darkness with steadfast might.

So let's rise to stand, tall and true,
And bid the shadows a fond adieu.
For in the struggle against the dark's allure,
Lies the hope of a world, virtuous and pure.

-


24 APR AT 13:15

जो इश्क पूरा न हुआ
वो आख़िरी भी नहीं था |

-


24 APR AT 9:49

ख़बर चली आती है उनके आने की
बस वो नहीं आते है,

कब्र मेरी थोड़ी दूर है
वो बिन सब्र के वही से चले जाते है |

-


23 APR AT 21:31

In a maze of thoughts where things are unclear,
Confusion reigns, making everything appear.
Like a puzzle unsolved, paths twisting around,
Lost in a swirl where answers can't be found.

Whispers of doubt, like shadows they creep,
Leading astray, making it hard to sleep.
Every step feels unsure, every choice a test,
Caught up in a whirlwind, feeling stressed.

Is it the heart or mind that should decide?
In the fog of confusion, it's hard to abide.
Questions echo, with no answers in sight,
A jumble of worries, like day turning to night.

But within the chaos, beauty still gleams,
In the dance of uncertainty, hope beams.
For amidst confusion, wisdom takes its place,
Growing strong in the uncertainty's embrace.

So let confusion be a canvas, bold and bright,
A masterpiece in progress, shining with light.
Embrace the unknown, with courage untold,
For within confusion lies treasures untold. -ananya.taro

-


23 APR AT 19:46

आशिक - प्रभु की गलती है!!

उत्तर -

खुदा यार को माना
और अब इबादत से परहेज है,
छोड़ के यार गए
और इस बात पे भी अब खुदा से ही खेद है ||

मोहब्बत तो दूर की बातें है प्रभु से,
क्या हल्का विस्वास भी दिखाया है आपने मेरे प्रभु पे!!

एसे विस्वास से अच्छा कोई साथ न दे,
यू पल भर मे इल्ज़ाम लगाते प्यार से अच्छा कोई यार न दे |

-


23 APR AT 14:54

कहीं खो सी गई हूँ,
कभी रो सी गई हूँ,
अपने अस्तित्व को ढूढ़ने की लड़ाई में,
कल्पनाओं के सागर में मैं सो सी गई हूँ |


अस्तित्व का परहेज अब दहेज़ हो गया है,
चित मे ये ऋृण चिता से भी ज्यादा तेज हो गया है |

कुछ रोज पहले का होश है मुझे,
अस्तित्व की वास्तविकता से परहेज था जिसे |
आज उसे ही सुधारने मे संघर्ष कर रही हूँ,
अस्तित्व को स्वीकारते मैं आगे बढ़ रही हूँ |

अस्तीत्व का ये भार हर चिंतन मे है,
तिल-तिल चित: अस्तित्व की चिंतन मे है |

यूं सबसे भारी राहु का प्रकाश हो रहा है,
इन यौनिक गलतियों का नाश हो रहा है |

ढूँढता अस्तित्व खुद
मेरा मुझे अब मेरी ओर कर रहा है,
हर जले छड़ को मेरे
तेज़ से भर रहा है |

इस अस्तित्व के तप ने मुझे रोशन किया है,
अतः इसी संघर्ष ने मुझे विस्तार दिया है |
-Ananya.taro

-


Fetching Ananya TaRo Quotes