चाँद पे देखा था मैंने उसको,
मगर बना दिये मकतूल उसने मुझे|
समय था जब जरुरत पड़ी,
मगर मिली नहीं तौफीक उसकी|
उम्मीद थी प्यार की मसनवी लिखने की,
मगर छूट गई इस बे-आराम रुबाई के साथ|
~Ananya Maroju
-
घमंडी को कभी दिखाना मत
आख़िर चाँद भी सूरज की रोशनी से ही तो बनती है।
-
उठ पड़ी आशा,
मगर जानती हूँ जुदाई होगी।
झूम उठा दिल,
मगर पता है हद नहीं थोडाना।
पता चला ना असलियत का, ना समय का,
मगर बीत गईं रातें डर में।
भूल तो गई वो दिन,
मगर भूल गई चोदना वो उम्मीद।-
वो तारीफ,
जो है शैतान की जुबान,
जो है तकब्बुर का कारण,
जो है मंज़िल की जफा,
जो है मक़ासिद का मुज़ाहमत.
जरूरत गुरूर की नहीं, जस्म का।-
Progressing up is,
when you include yourself,
in the list of your dearest.
-
Did you know?
We have something to learn,
even in something we've learnt..!-
सोच तब बढ़ता है जब तुम समझते हो,
की जो उठाया है, वही फसाया है।
गुण तब बढ़ता है जब तुम समझते हो,
की फसाना नहीं उठाना बढ़ना होता है।-
You cannot enjoy the warmth,
when you didn't shiver in the cold.
You cannot feel the softness,
when you didn't touch the hard.
You cannot laugh hard,
when you didn't know the pain of cry.
You cannot enjoy the success,
when you didn't face the failure.
Don't expect life to be easy..!-