शराबों ने अपने गम को कहां कम कर दिया
तेरी यादों ने तो इन निगाहों को नम कर दिया
भूलना तो चाहता हूं मगर ये दिल मानता नहीं
तेरे इशारों का काला जादू अब तक सिर से उतरा नहीं
वो कातिलाना अंदाज तेरी आज भी क्यों याद आती है
जाते जाते मेरे जिंदगी में अंधेरा क्यों भर जाती है
क्या कभी तेरे बेवफाई को में भुला नहीं पाऊंगा !
जो दर्द तू ने दिया क्या उससे उभर नहीं जाऊंगा ?
प्यार सीखा दिया तुमने अब छोड़ के यूं चली गई
मेरी खुशियों को ज़ालिम अपने साथ ही क्यों ले गई
इन्हीं बातों को सोचता हूं तो आंखें भर आते हैं
सारे महकाने का शराब पीकर भी हम नशे में नहीं आते हैं-
Read my quotes first,feel it from heart
Only then do like and com... read more
रिश्ते नाते सब पुराने रहेंगे
एक कैलेंडर ही बस बदलेगा
ना लोग बदलेंगे ना उनकी सोच बदलेगी
जमाना भी पिछले साल जैसा ही रहेगा
-
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहे तो भी होने नहीं देंगे
रोज़ तड़पाएंगें आपको हमारे खयालों में
हम खुद भी जागेंगे,आपको सोने भी नहीं देंगे-
उनकी यादों में खुदको मिटाए बैठे हैं
खुशी हो या गम सब कुछ भुलाए बैठे हैं
मरेंगे तो बस उन्हीं के बाहों में
हम मौत से ये शर्त लगाए बैठे हैं-
कांटो भरा सफ़र भी था
बरसों की चाहत भी थी
रुकते तो बिखर जाते
चलते तो दिल टूट जाते
बस हाल ए दिल कुछ ऐसा था
पानी में जहर घुला हुआ था
प्यास भी बड़ी तेज लगी थी
पीते तो सीना जल जाता
ना पीते तो भी मर जाते
-
I can't express my feelings
That doesn't mean I have nothing to say
🙂🙂🙂🙂-
Ughh !!!!
You are running in my mind
all day long.
Aren't your legs hurting !?!?!?-
उपर से गुस्सा होती हूं
पर दिल में तो प्यार है ना
नाराज़ होती हूं में तुमसे मगर
तुम्हारा इंतजार करती हूं पता है ना-
चिकनी चुपड़ी बातों में मेरे
कभी आना नहीं,
मैं अन्दर क्या हूं बाहर क्या हूं
किसी को पता नहीं;
मतलबी हूं में हद से कुछ ज्यादा ही..
कब किसे अपना असली रंग दिखा दूं,
कोई जानता नहीं-
मोहब्बत में आशिक़ कहीं झुकता नहीं
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं
हम खामोश रहे उनकी खुशी के लिए
उन्हे लगा हमारा दिल कभी दुखता नहीं-