देशवासियों सुनों देश को नमन करो
देश ही आधार है , प्यार देश से करो।
लड़ रहे हो आज क्यों छोटी - छोटी बात पर,
देश हित को भूलकर प्रान्त , भाषा , जात पर,
मिटा के भेदभाव को , देश को सुदृढ़ करो।
भ्रष्टचार की लहर उठ रही नगर - नगर,
घोर अंधकार में सूझती नहीं डगर,
ज्योति नीति - धर्म की आज तुम प्रखर करो।
देश आज रो रहा , देश का रुदन सुनो,
बाँट दर्द देश का , मित्र देश के बनो
प्रेम के पीयूष से , द्वेष का शमन करो।-
Insta- @anantku1800
Twitter- anantku1800
किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना,
ये वक्त चेहरा याद रखता है।
Don't make the mistake of laughing at someone's bad time.
The time remembers the face.-
जब दुनिया मे लोग अपने नहीं होते
तो अपने लोग क्यु होते हैं😭
when people in the world are not their own
so why are your people🤐
-
जब दुनिया मे लोग अपने नहीं होते
तो अपने लोग क्यु होते हैं😭
when people in the world are not their own
so why are your people🤐
-
दिल में आया था कोई
जल्दी में था चला गया..
someone came to my heart
was in a hurry..
-
किसी भी काम को पूरी सच्चाई से चुनो
और निर्विकल्प होकर उसमें डूब जाओ♥
choose any work with integrity
And immerse yourself in it without choice♥
-
अक्सर लोगों को कहते सुना है बेटी,बाप का जान होती है
लेकिन मैं अपने पापा का परछाई हूं ...
जब भी मैं रोता हूं तो आंखें मेरा और आंसू उनके हैं...
जब भी मैं आगे बढ़ा हूं तो तो साथ उनका हैं...
जब भी मैं ऊपर उठा हूं तो कंधे उनके हैं..
जब भी मैं डगमगाया हूं तो हाथ उनके हैं..
सपने तो मेरे है पर जुनून उनके है
सफलता मेरी और उम्मीद उनके हैं ..
हां ये मेरे पापा है जिन्होंने इतनी बड़ी दुनिया में
मुझे मेरे होने का एहसास कराया है...-
ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे
गया तो इस तरह गया कि मुद्दतों नहीं मिला
मिला जो फिर तो यूँ कि वो मलाल में मिला मुझे
तमाम इल्म ज़ीस्त का गुज़िश्तगाँ से ही हुआ
अमल गुज़िश्ता दौर का मिसाल में मिला मुझे
हर एक सख़्त वक़्त के बाद और वक़्त है
निशाँ कमाल-ए-फ़िक्र का ज़वाल में मिला मुझे
निहाल सब्ज़ रंग में जमाल जिस का है 'मुनीर'
किसी क़दीम ख़्वाब के मुहाल में मिला मुझे-
जो भरोसे वाला होता है,
वही भोसड़ी वाला होता है।
Who is trustworthy,
He is the one who has the crust.-