ज़िंदगी इतनी तेज़ थी की सफ़र का पता ही नहि चला
-
Anannya Sharma
9 Followers · 3 Following
New writer..
Joined 12 January 2019
24 JUN 2019 AT 1:52
आज तुने कोशिश की है,कल तू जीतेगा ज़रुर ।।
आज गिरा है,कल तू दौड़ेगा ज़रुर ।।
रस्ता अब छोटा हो या बड़ा,है सब मंजूर ।।
फ़तह हांसिल करने निकले है,थोड़ा दर्द तो मिलेगा हुजूर ।।
मुकक़्दर से लड़कर,करेंगे हम भी खुद पर गुरूर ।।
लाखों की भीड़ में,एक दिन हम भी निखरेंगे ज़रूर ।।
अपने नाम से एक दिन अपने माँ-बाप को हम फ़ेमस करेंगे ज़रुर ।।
-
24 JUN 2019 AT 0:47
Say Hi to the Sky..!
Be Ready to Fly...!
Say To Problems Goodbye..!
Don't Let Your Dream Die..!
-
24 JUN 2019 AT 0:37
आज जब खुद को खंगाला
तो दर्द ने आकर कहा,
तेरी खुशी एक कोने मे छुपी है ।।-
11 JUN 2019 AT 19:01
जो इन्सान अपनी परछाई को काबू नही कर सकता
वो आज कल दूसरो को काबू करने मे लगा है ।।-