भर जाएंगे जख्म मेरे भी तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हूं तुम मेरी फिक्र मत करना !-
आपके लिए हम अपनी जान लुटाते हैं।
हम अपने बारे में आपको ज्याद... read more
I miss you so much...
Even I can't calculate ,but
I miss you a lot from Deep Of My Heart💖
I miss the away that you look at me.
I miss the eyes👀 who's surching at me all time.
I miss your pretty smile😊.
I miss that feeling🥰, which you feels for me.
🥺🥺🥺 Miss You
-
दिल को दीवाना करना पड़ता है
मन को मतवाला करना पड़ता है
और प्यार मोहब्बत में जनाब..
एक ना एक बार मार खाना पड़ता है..।-
Civil Engineer न होते तो यह सरिया ना होता,
बहती हुई concrete का दरिया ना होता।
हमें भी कोई लड़की पसंद करती,
अगर धूप में काम न करते तो यह रंग करियाना होता ।।-
इश्क हुआ है फिर से हमको,
ना जाने अब क्या होगा।
एक दफा तो दिल रो चुका हैं,
अब जाने क्या भाग्य में होगा।-
जिंदगी भी सिगरेट की तरह है
दोस्तों...
सुलग तो रही ही है
एक दिन बुझ भी जाएगी ।-
यह मेरी जिंदगी भी
एक अजीब कहानी है।
बाहर से तो सब ठीक-ठाक
पर अंदर से बेगानी है।-
हमने उसको इतना चाहा, इतना चाहा ।
जितना चाहा जा सकता था ।
पर इस दो पल कि जिंदगी में,
कितना चाहा जा सकता था।।— % &-
प्यार की यही कहानी है
जिंदगी कम पड़ जाती है निभाने के लिए।— % &-