नजरों ने जब उन राहों को देखा
तो तेरी याद आ गई ।
पूछता हु रब से यही सवाल
क्यू तू हम से नाराज हो गई ।।-
Anand Yadav
(Mr. Anand)
74 Followers · 23 Following
Life is a journey to bit your goal
Joined 18 May 2019
17 DEC 2021 AT 13:44
25 NOV 2021 AT 16:30
अपने सपनो को पाने की चाह
लाई हैं मुझ को तुम्हारी राह ।
सपनो में शामिल हो के रूला
दिया बिन बताए भूला दिया।।-
4 NOV 2021 AT 15:27
दीयों की रोशनी में जिंदगी आपकी खिल जाए
दिवाली की खुशियाँ आपके जीवन में भर जाए-
3 OCT 2021 AT 15:21
मिट गई है राहे
बट गया है दिल
कह रहा है यह दिल
कब मिलेंगे यह राहें
कब मिलेंगे यह दिल-
10 AUG 2021 AT 21:15
चांद-सा चेहरा तेरा दमकता हैं
बनकर तू जीये चांदनी ।
आए हर साल दिन ये आपका
मनाए हम जन्मदिन आपकी ।।-
8 AUG 2021 AT 14:26
एहसास हैं ये उन रिश्तो का
जिनसे हम रूठ गए थे ।
वो फिर कलम की बनकर
स्याही लौट आए हैं ।।-
25 JUN 2021 AT 13:31
जिनसे मिलने की खवाईश थी
वो फिर नहीं आए।
जब भूल कर आगे गए तो
फिर मिल गए ।।-