Anand Sonkar   (Anandkumar)
40 Followers · 36 Following

Joined 22 May 2019


Joined 22 May 2019
7 JUN 2021 AT 1:24

लोग रह गए इतराते अपनी चालाकियों पर,
वो ये समझ ही न पाये कि वो क्या गँवा बैठे हैं.!

-


16 FEB 2021 AT 2:36

खुदा से मौत माँग लेना,
पर इंसान से मोहब्बत नहीं !

-


3 JAN 2021 AT 21:33

जब काटने वाले भी चाटने लगे ,तो समजो की वक्त हमारा है!

-


9 DEC 2020 AT 13:44

वक्त बदलता है,रक्त नही !

-


7 DEC 2020 AT 12:12

क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप
को बुझा देती है।

-


16 NOV 2020 AT 9:12

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.



-


2 OCT 2020 AT 2:24

एक विचार धारे का नाम है गाँधी,
एक दिशा किनारे का नाम है गाँधी,


वो थे सचाई की आंधी,

-


27 SEP 2020 AT 4:34

ना चैन से जीने देगी ना चैन से मरने देगी,
हाँ चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में ,
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी..

-


20 SEP 2020 AT 3:35

तू अगर मेरी नहीं है..
तो मुझे भी ज़िद्द है..
मै तुझे भी कभी तेरा होने नहीं दुंगा..

-


16 SEP 2020 AT 18:43

उस शिक्षा का कोई मतलब नही है
जो इंसानियत न सिखाती हो...





-


Fetching Anand Sonkar Quotes