मोहब्बत अक्सर खूबसूरत ही क्यों होती है
क्या खूबसूरती से ही मोहब्बत होती हैं-
Wiss me 15 April
Write stories
I writes love quote and love poetry.
I writes love so... read more
मुझे चांद की ख्वाहिश नहीं दिल पत्थर ही रहने दो
मुझे उड़ने की चाह नहीं जमी पर ही रहने दो
कोई छोड़ गया अपना मुझे अब तन्हा ही रहने दो
दो पल की बची है जिंदगी अब मुझे शकुन से ही रहना दो
जी लेंगे अब तेरे बिना मुझे अब तेरी यादों के बगैर रहने दो
अफसोस नहीं है तेरे जाने से खुश हूं मैं अब श्याम के आने से
कोई दर्द नहीं है दिल से जाने से बहुत आनंद है राधे के जमाने से
राधे राधे 🚩-
आत्म चिंतन से बड़ा कोई ज्ञान का स्रोत नहीं होता वोह जो तुम्हें सिखा सकता है और कोई नहीं
-
मीरा सा प्रेम हो राधा सा मिलन
गोपियों सा विराह हो
फिर कृष्ण से ऐसा मिलन
जो जन्मों-जन्मों तक ना हो बिछड़न
हो जहां सिर्फ विराह सा प्रेम-
आओ बैठे चलके जहां बंसी तट हो
यमुना का किनारा हो
कदम की छांव हो
कृष्ण संग राधा हो
मंद मंद मुस्काए
आंखों से प्रेम रस बरसाये
मैं देखूं उन्हें चुपके से
प्रेम भरी बांसुरी बजाए
कहीं मोर नाचे तो
कहीं कोयले कूं कूं हाये
यह दृश्य देखकर ये मेरे मन के
प्रेम भरे आंसू आंखों से ढ़लके-
तेरे सदके पर मैंने अपना सर रख दिया
ऐ मुरली वाले बता अब तेरा क्या है इरादा
🙏राधे कृष्णा 🙏-
जोही जन्म भयो ब्रज में
मन रम गया तेरे चरणो में
हुई लालसा तुझे देखन को
पर मोह रूपी आंखें तुझे देख ना सकी
और आंखों से आंसू बहने लगे
अब रहम कर दे ओ मोहन
दृश्य दिखला दे ओ मोहन-
तेरे सदके पर मैंने अपना सर रख दिया
ऐ मुरली वाले बता अब तेरा क्या है इरादा
🙏राधे कृष्णा 🙏-
कपड़ों की दुकान में लिवाज ढूंढता हूं पसंद नहीं आया कोई कपड़ा कफन के सिवा
-
किसी ने मुझसे पूछा शिव और कृष्णा कौन हैं
मैंने भी हंसकर कह दिया
शिव भक्ति तो कृष्णा प्रेम है
और दोनों ही हो तो राधे राधे-