Anand Nirmal   (Anand Nirmal)
156 Followers · 205 Following

read more
Joined 14 June 2018


read more
Joined 14 June 2018
2 FEB 2022 AT 20:01

मोहब्बत अक्सर खूबसूरत ही क्यों होती है
क्या खूबसूरती से ही मोहब्बत होती हैं

-


8 JAN 2022 AT 18:44

मुझे चांद की ख्वाहिश नहीं दिल पत्थर ही रहने दो
मुझे उड़ने की चाह नहीं जमी पर ही रहने दो
कोई छोड़ गया अपना मुझे अब तन्हा ही रहने दो
दो पल की बची है जिंदगी अब मुझे शकुन से ही रहना दो
जी लेंगे अब तेरे बिना मुझे अब तेरी यादों के बगैर रहने दो
अफसोस नहीं है तेरे जाने से खुश हूं मैं अब श्याम के आने से
कोई दर्द नहीं है दिल से जाने से बहुत आनंद है राधे के जमाने से
राधे राधे 🚩

-


4 SEP 2021 AT 20:56

आत्म चिंतन से बड़ा कोई ज्ञान का स्रोत नहीं होता वोह जो तुम्हें सिखा सकता है और कोई नहीं

-


30 AUG 2021 AT 12:37


मीरा सा प्रेम हो राधा सा मिलन
गोपियों सा विराह हो
फिर कृष्ण से ऐसा मिलन
जो जन्मों-जन्मों तक ना हो बिछड़न
हो जहां सिर्फ विराह सा प्रेम

-


30 AUG 2021 AT 12:33

आओ बैठे चलके जहां बंसी तट हो
यमुना का किनारा हो
कदम की छांव हो
कृष्ण संग राधा हो
मंद मंद मुस्काए
आंखों से प्रेम रस बरसाये
मैं देखूं उन्हें चुपके से
प्रेम भरी बांसुरी बजाए
कहीं मोर नाचे तो
कहीं कोयले कूं कूं हाये
यह दृश्य देखकर ये मेरे मन के
प्रेम भरे आंसू आंखों से ढ़लके

-


30 AUG 2021 AT 12:30

तेरे सदके पर मैंने अपना सर रख दिया
ऐ मुरली वाले बता अब तेरा क्या है इरादा
🙏राधे कृष्णा 🙏

-


30 AUG 2021 AT 12:27


जोही जन्म भयो ब्रज में
मन रम गया तेरे चरणो में
हुई लालसा तुझे देखन को
पर मोह रूपी आंखें तुझे देख ना सकी
और आंखों से आंसू बहने लगे
अब रहम कर दे ओ मोहन
दृश्य दिखला दे ओ मोहन

-


24 AUG 2021 AT 20:38

तेरे सदके पर मैंने अपना सर रख दिया
ऐ मुरली वाले बता अब तेरा क्या है इरादा
🙏राधे कृष्णा 🙏

-


23 AUG 2021 AT 18:23

कपड़ों की दुकान में लिवाज ढूंढता हूं पसंद नहीं आया कोई कपड़ा कफन के सिवा

-


23 AUG 2021 AT 18:07

किसी ने मुझसे पूछा शिव और कृष्णा कौन हैं
मैंने भी हंसकर कह दिया
शिव भक्ति तो कृष्णा प्रेम है
और दोनों ही हो तो राधे राधे

-


Fetching Anand Nirmal Quotes