Fame Brings you FALSE friends and TRUE enemies.
-
हम अपने ही "मुल्क" से निकाले जाएंगे,
बम बनाने वाले नही जानते, कितने लोग मारे जायंगे ।।
जंग होगी तो, सरकारें सबसे पहले भागेंगी
बच्चे अपने ही बेगुनाह मारे जायँगे ।।
-
इसी से जान गया मैं, की वक़्त ढलने लगें
मैं थक के छाव में बैठा, तो पेड़ चलने लगे ।।
मैं दे रहा था सहारे तो एक हुजू में था,
जो गिर पड़ा तो सभी रास्ते बदलने लगे।।
-
कुर्सी है तुम्हारा ये, जनाज़ा तो नही है
कुछ कर नही सकते, तो उतर क्यों नही जाते ।
#current_situation #covid-
Don't CORRECT a "fool", he will HATE you
Rather, advice a Wiseman he will "APPRECIATE" you
#life_quote-
अगर बिकने पर आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक़्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमते अपने आप बढ़ती हैं।।
#नवाज़_साब-
ऐ नए साल बता तुझमे नया क्या है,
बे-शबब क्यों देते हैं लोग मुबाकरकबादें
लोग भूल गए वक़्त की कड़वी यादें ।।
तू नया है तो दिखा सुबह नई , शाम नई
वरना इन् आंखों ने देखे हैं नए साल कई ।।-