Anand Pandey   (आनंद पांडेय ✒)
285 Followers · 71 Following

read more
Joined 19 July 2017


read more
Joined 19 July 2017
17 DEC 2022 AT 18:18

अब वो मिली भी तो एग्जामिनेशन हौल में,
हम मोहब्बत करते या नकल ।

-


16 JAN 2022 AT 23:12

जीस वक्त की ख्वाहिश में हम हैं
वो वक्त अभी बेवक्त है ।

-


8 JUL 2021 AT 0:03

वक्त के नजरिए में बेमतलब होना ही तो जिंदगी है ।

-


20 APR 2021 AT 14:46

हवाऐं बेगैरत सी मालूम होती हैं,
शायद कोइ फसाना फिर टूट ने को है ।

-


3 APR 2021 AT 22:43

जज्बातों में वो बरसात नहीं थी,
साथ था कोई,
पर वो बात नहीं थी ।

-


23 MAR 2021 AT 21:08

थक चुका हूँ, अब जरा
बैठना चाहता हूँ ।
जिंदगी की बेवफ़ाई के साये में खो कर,
कुछ पल रोेना चाहता हूँ ।
जानता हूँ की अभी कुछ ही देर तो चला हूँ
पर अगर कोई चाहे तो ?
उसे, इस जिंदगी की जबानी

अब ना चल पाने की

वजह बताता हूँ ।

-


16 MAR 2021 AT 15:33

While finding the reasons
I Landed up on a heap of betrayals
is romanticising my dream ?
Or the endeavour i put !!!
Which was my crime ?

-


8 MAR 2021 AT 13:35

यूं , इस बर्फ का जमीं से मिल,
पिघल जाना ।
जिंदगी में जैसे, किसी का कुछ देर ठहर कर,
चले जाना ।
वादों का इंतजार करना,
फिर खुद ही,
मुकर जाना ।

जैसे किसी गज़ल का अंत ढूंढना
और ना पाना ।

-


28 JAN 2021 AT 0:26

मैं वो आंसू हूँ जो गिर तो सकता है,
पर अब सुखने को जी करता है ।

-


22 OCT 2020 AT 21:41

Is i am all, that i could be
Or carrying a deficit, still in me ?
All that meritocracy, always matter
Or , dream can also bring spark for,
something to be ?

-


Fetching Anand Pandey Quotes