Anand Nayak   (आनंद कुमार 'अनंत ')
300 Followers · 918 Following

https://instagram.com/vichaar_iktaraa?igshid=k3x0z2as5ot9
Joined 16 August 2020


https://instagram.com/vichaar_iktaraa?igshid=k3x0z2as5ot9
Joined 16 August 2020
7 JAN 2022 AT 22:53

तुम्हे ही पाना है, इस ज़िद ने
कई रिश्ते तोड़े हैं मेरे

गलत भी नहीं है, इसी ज़िद ने
सपने भी पुरे किये हैं मेरे l

-


17 NOV 2021 AT 8:13

नई बोतल में पुरानी शराब सा हूँ मैं

मुझमे दम है और दिखावट भी l

-


30 AUG 2021 AT 22:19

बातों बातों में बातें बढ़ेंगी या नहीं
ये बातों के बाद की बातें बता देती हैं l

-


30 AUG 2021 AT 4:29

आज सोया नहीं मैं सारी रात
क्या तेरी मोहब्बत में इतनी क़ुरबानी काफी है l

-


22 JUL 2021 AT 16:17

सफ़ेद था वो , इक दाग भी झलक गया

जो रंग काला होता , सौ भी छुप जाते l

-


4 JUL 2021 AT 15:26

इस मोहब्बत की कहानी का किरदार ना मिला
जिसपे कर्ज़ हो मोहब्बत वो कर्ज़दार ना मिला,

बिछड़े भी तो बड़े अदब से हम दोनों
इसलिए इसका कोई ज़िम्मेदार ना मिला l

-


8 MAY 2021 AT 0:55

तेरा तू होना
मेरा मैं होना l

-


29 APR 2021 AT 14:46

शिकायतें होने लगी है तुझको भी अब मुझसे

मैं मानता हूँ तू मुझे सबसे बेहतर समझता है l

-


6 APR 2021 AT 19:59

ज़हर अब मुझमे कुछ इस कदर भर रहा है

जो साँप अब काटता है वही मर रहा है l

-


24 MAR 2021 AT 20:29

कुछ तो खत्म हो रहा है

मैं, वक़्त , इश्क़ या तुम,

चलता रहेगा मगर

वक़्त, इश्क़ और तुम l

-


Fetching Anand Nayak Quotes