मैं चाहता हूँ कि तेरा नाम तक भूल जाऊं,
ये मेरी चाहत नहीं तुम्हारा कुसूर है ।-
Anand M Awasthi
(M. Anand)
44 Followers · 27 Following
Joined 29 January 2019
23 MAR 2023 AT 0:00
15 JUL 2022 AT 21:14
झूठ की बुनियाद बड़ी मज़बूत हो चुकी है,
अब सच किसी को अच्छा नही लगता ।।-
18 NOV 2021 AT 20:28
तुम्हारी कहानी, तुम पर ही खत्म होगी,
मैं तो एक किरदार था जिसे मर जाना था।।-
14 NOV 2021 AT 20:47
बड़ी महंगी हो गई है मोहब्बत बाज़ार में,
कीमत बढ़ जाए तो बिकने के बाद भी खरीददार बदल जाते है।-
9 SEP 2021 AT 11:11
दूर से देखने पर दूरी कम ही नज़र आती है,
फ़ासले का अहसास तो हमेशा करीब आने पर होता है।-
24 JUN 2021 AT 15:27
I asked her for staying she promised,
I asked her for leaving she did-
17 JUN 2021 AT 21:50
मेघ भी तरसेंगे किसी दिन सूखी ज़मीन के लिए।
फसलें खड़ी हों तो लोग बारिश के लिए दुआ नहीं करते।-