बारूद की गंध, मिसाइल और जंग
के बीच
प्यार अपनी जगह बचाए रखेगा!-
कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो तुम्हें लिखने के लिए मजबूर करती है। ना लिख सको तो, उस फीलिंग को खोजने के लिए मजबूर करती है.. कि अपनी मोहब्बत को अपने मोहब्बत तक कैसे पहुंचाएं..!
-
नींद नहीं आता उनको भी रातों में
हम तो बैठे उनके यादों में
आनंद ~
दुख अपना अगर तुम को बताना नहीं आता
हम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता
वसीम साहब ~-
सुनो मेरी जान...
तुम मेरी जान हो, जहान हो
मेरे हर एक रक्त का बहता प्रवाह हो
©lakkianand-
इश्क़ का माह चल रहा है तो
इश्क़ के जख्मों पर मरहम पट्टी हो...!♥️
©lakkianand-
तमाम रेगिस्तानों को भिगो देंगे
तुम कहो...♥️
तो एक रात और रो लेंगे!
©lakkianand-
उनसे मुलाक़ात तो हुई नहीं
मगर उनकी आहट लेकर अा गए
❤️
जिस्म तो ठंडी हुई नहीं
मगर उनकी गरमाहट लेकर अा गए
©lakkianand-
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को सादर प्रणाम.. जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़ा हो कर कहा था...
'मैं तुमसे आजादी माँगूँगा नहीं
मैं तुमसे आजादी छीन लूंगा'!
शत शत नमन...🙏
-
अब नए रिश्तों से डर सा लगता है
लोग थोड़ा देकर बहुत कुछ ले जाते है!
©lakkianand-
तुमसे कभी 'प्यार' पाने
की 'उम्मीद' किया ही नहीं
❤️
तुम बस इतना किया करो
कि बातें रोज़ किया करो
काफ़ी है!
©lakkianand-