Anand Kumar Prajapati   (Lakki आनन्द)
38 Followers · 49 Following

निस्वार्थ + सेवा = संतोष
Joined 23 May 2018


निस्वार्थ + सेवा = संतोष
Joined 23 May 2018
24 FEB 2022 AT 16:50

बारूद की गंध, मिसाइल और जंग
के बीच
प्यार अपनी जगह बचाए रखेगा!

-


21 FEB 2022 AT 0:05

कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो तुम्हें लिखने के लिए मजबूर करती है। ना लिख सको तो, उस फीलिंग को खोजने के लिए मजबूर करती है.. कि अपनी मोहब्बत को अपने मोहब्बत तक कैसे पहुंचाएं..!

-


14 JAN 2020 AT 1:16

नींद नहीं आता उनको भी रातों में
हम तो बैठे उनके यादों में
आनंद ~

दुख अपना अगर तुम को बताना नहीं आता
हम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता
वसीम साहब ~

-


8 JUN 2021 AT 23:23

सुनो मेरी जान...
तुम मेरी जान हो, जहान हो
मेरे हर एक रक्त का बहता प्रवाह हो
©lakkianand

-


11 FEB 2021 AT 15:15

इश्क़ का माह चल रहा है तो
इश्क़ के जख्मों पर मरहम पट्टी हो...!♥️
©lakkianand

-


7 FEB 2021 AT 17:55

तमाम रेगिस्तानों को भिगो देंगे
तुम कहो...♥️
तो एक रात और रो लेंगे!

©lakkianand

-


26 JAN 2021 AT 1:01

उनसे मुलाक़ात तो हुई नहीं
मगर उनकी आहट लेकर अा गए
❤️
जिस्म तो ठंडी हुई नहीं
मगर उनकी गरमाहट लेकर अा गए
©lakkianand

-


23 JAN 2021 AT 22:20

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को सादर प्रणाम.. जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़ा हो कर कहा था...

'मैं तुमसे आजादी माँगूँगा नहीं
मैं तुमसे आजादी छीन लूंगा'!

शत शत नमन...🙏

-


22 JAN 2021 AT 17:32

अब नए रिश्तों से डर सा लगता है
लोग थोड़ा देकर बहुत कुछ ले जाते है!
©lakkianand

-


18 JAN 2021 AT 0:07

तुमसे कभी 'प्यार' पाने
की 'उम्मीद' किया ही नहीं
❤️
तुम बस इतना किया करो
कि बातें रोज़ किया करो
काफ़ी है!
©lakkianand

-


Fetching Anand Kumar Prajapati Quotes