Anand   (~A)
22 Followers · 2 Following

Joined 11 June 2019


Joined 11 June 2019
26 MAR AT 21:13

भली सी एक शक्ल थी
भली सी उसकी दोस्ती
अब उसकी याद रात दिन....नहीं, मगर कभी कभी

-


12 MAR AT 22:38

Tere bina chaand bhi dhundla lagta hai,
jaise roshni ho magar noor na ho…

-


29 JAN AT 21:49

जिक्र तुम्हारा हम किसी मफिल में नहीं लेते
जो तुम तक ले जाए उन रास्ते पर अब हम चलते नहीं।
छोड़ो क्या याद करना तुम्हें
जिनका अंजाम पता हो उन कहानियों को हम अब पढ़ते नहीं

-


5 JAN AT 17:32

मैं तुम्हें भूल चूका हूं....


और मुझे हर वक्त याद रहता है कि
मैं भूल चुका हूं तुम्हें !

-


9 DEC 2024 AT 20:02

जीत लोगो का सार्वजनिक उत्सव है
हार व्यक्ति की व्यक्तिगत विपत्ति है।

-


2 OCT 2024 AT 20:13

जो बात तुझ में थी वो किसी और में नहीं, लेकिन जो बात तुझ में थी वो अब नहीं

-


10 SEP 2024 AT 18:51

कामयाबी ना टूटे हुए रिश्तों को भी वापस ले आती है ।

-


2 SEP 2024 AT 21:57

सभी को सब कुछ नहीं मिलता इस सफ़र में,
कोई मंज़िल पाता है, कोई राहों में खो जाता है।
किसी की ज़िन्दगी बन जाती है परियों की कहानी,
और किसी का हर ख्वाब अधूरा रह जाता है।

-


29 JUL 2024 AT 21:22

Life sometimes gets so hard
That you have to forget what you feel
And you have to remind yourself what you deserve.

-


23 JUL 2024 AT 22:00

संघर्ष से बुनी गई जीवन की तस्वीर में,
दुःख हमारे जीवन की गहराई का प्रमाण है।

-


Fetching Anand Quotes