जीत बस वहीं सकता है जिसकी
कोशिशें तो हार गई हो
पर वो कोशिश करने से नहीं हारा हो।
-
An old man's T-shirt quote
I am not 60
I am 16 with 44 years of
EXPERIENCE
Think differently.
Attitude makes Difference
-
अपनापन, परवाह, आदर और
थोड़ा समय यह वो दौलत है जो
हमारे अपने हमसे चाहते है।
🌾🌾 सुप्रभात 🌾🌾
🌸🌿🌸 जय श्री कृष्ण 🌸🌿🌸
-
The most common disease that
will affect worldwide in future
is not Diabetes or Cancer,
it's LONELINESS,
which has no cure except
Love for each other.
-
दर्द एक संकेत है कि
तुम जिंदा हो
समस्या एक संकेत है कि
तुम मजबूत हो
दोस्त तथा रिश्ते एक संकेत है
कि तुम अकेले नहीं हो!
-
ज्ञान की प्रथम गुरु माता है,
कर्म का प्रथम गुरु पिता है,
प्रेम का प्रथम गुरु स्त्री है
और
कर्तव्य का प्रथम गुरु संतान है।
-
"हृदय" से जो दिया जा सकता है
वो "हाथ" से नही और
"मौन" से जो कहा जा सकता है
वो "शब्द" से नहीं।
☘️☘️ सुप्रभात ☘️☘️
🌺🌿🌺 जय श्रीकृष्ण 🌺🌿🌺
-
"मित्रता" आवश्यक है,
"संबंध" भी आवश्यक है,
परंतु "जीवन" की हर "कठिन"
परिस्थिति यह दर्शाती है कि
"अकेले" रहने की "कला" का
आना भी कितना आवश्यक है।
🌿☘️ सुप्रभात ☘️🌿
🌺🌿🌺 जय श्रीकृष्ण 🌺🌿🌺
-
इंसान एक दुकान है
और ज़ुबान उसका ताला,
ताला खुलता है तभी मालूम
होता है की दुकान
सोने की है या कोयले की!
-
ये दबदबा, ये हुकूमत,
ये नशा, ये दौलते,
सब किरायेदार है,
घर बदलते रहते है..।
-