Anand Aalgi   (Anand Gupta)
3.6k Followers · 12.0k Following

read more
Joined 7 March 2020


read more
Joined 7 March 2020
25 JUN 2022 AT 7:12

अगर मैं मतलबी और जरूरत में याद करता किसी को तो मां कसम इस चेहरे पे आज भी कई लड़कियों का जिस्म कुर्बान है।

लेकिन एक मैं था सब को छोड़कर एक के पीछे चल दिया था उसने मुझे मतलबी और जरुरत का प्यासा समझ लिया ।

वाह रे ऊपरवाले तू सही कहता है किसी को जरूरत से ज्यादा भाव नहीं देना चाहिए नहीं तो वो दूसरे के प्यार को भी उसकी जरूरत समझ लेता है।
🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹

-


24 JUN 2022 AT 22:19

कुछ लोग ऐसे होते हैं उनके सामने जान निकाल के रख दो, वो समझेंगे जरूरत रही होगी।

ऐसे लोगो को मैं समझाता नहीं, ऐसे में मेरा एटिट्यूड काम आता है ।

तुम सब ने मुझे बनाया है सिर्फ कह कह के, अब सच में मैं हूं जरूरत का बादशाह 😎😎

जरूरत है तो तुम हो, जरूरत नहीं तो मेरा एटीट्यूड।
😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡

🫵तू कौन🫵

-


8 MAY 2022 AT 11:35

चोंट कहीं भी लगे भले ये धड़कन मां मां कहती है
तकलीफ़ होती तुझे हमसे ज़्यादा ये तू नही तेरी अंखियां कहती है
तू है तभी तो ये जहां अच्छा है
मतलब भरी दुनियां में तेरा प्यार सच्चा है
हो तकलीफ ख़ुद को तो बताती नहीं है
करती है प्यार बेइंतहा पर जताती नहीं है
तेरे बिना ज़िंदगी ना हमे दोबारा चाहिए
जब तक जीयूं मां तेरे आंचल का सहारा चाहिए।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


8 MAY 2022 AT 9:56

दुनिया है तू, शान मेरी
धड़कन है तू, जान मेरी
ख़्वाब मेरी तू, अरमान मेरी
सांस मेरी तू, एहसास मेरी
ये मां है मेरी, ये मां है मेरी।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


6 MAY 2022 AT 21:56

तू काश मिल गई होती,
तो आज किसी ऐरी गैरी को अपने मुंह ना लगाता,
और छूठ का I Love You भी बोल चुका सबसे लेकिन,
तेरी कमी पूरी क्यों नहीं हो रही यार।
😢😢😢😢

-


27 MAR 2022 AT 1:19

5 Speciality in Perfect Actor

1. Vision
2. Smell
3. Sound
4. Feel
5. think with all these

-


26 NOV 2021 AT 14:59

मां ही सपना, मां ही मंज़िल
दुनिया उसमे, जननी वो है
गोद मिले तो, ममता पाओ
चरण पकड़ लो, मन्नत पूरी
और आंच न आने देगी तुझपे, हो चाहे जान भले न्यवछावर।
♥️♥️♥️

-


26 NOV 2021 AT 22:44

जन्म दिवस है आज आपका, सबसे पहले मुबारक बोलेंगे
मुस्कान आपकी इतनी प्यारी, मन में मुस्कान टटोलेंगे
चाहे भूलूं जग मैं सारा, गुरूवर आप न भूलेंगे
आप ने दिया है धन हमें ऐसा, मंजिल अपनी छूलेंगे
चाहे विचलित मन हो कितना, आज्ञा आपका न भूलेंगे
जन्म दिवस है आज आपका, सबसे पहले मुबारक बोलेंगे।
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
परम् पूज्य गुरुजी - तुरंत प्रसन्न होने वाले अर्थात् आशुतोष 🙏🙏

-


20 JUN 2021 AT 15:26

राज छुपा रख्खा हूं वर्षों से,
कोई पढ़ पाए इन आंखों को अभी वो दौर नहीं आया,
खुद में जलने की ख्वाहिश बहुत थी, जल जल के निखर आया हूं मैं।
जला सके इस जिगर को इस जहां में अभी कोई और नहीं आया।।
🔥🔥🔥🔥🔥

-


19 JUN 2021 AT 19:52

बेबजह खो दूं किसी को ऐसी अमानत नहीं चाहिए,
नशा है इश्क़ का, अरे सुनो इस कैद से जमानत नहीं चाहिए×२
हम मरके भी प्यार अपना अमर कर जायेंगे,
अरे जिंदा रहे वो जिसे प्यार अपना सलामत नहीं चाहिए।।
❤️❤️❤️❤️❤️

-


Fetching Anand Aalgi Quotes