अगर मैं मतलबी और जरूरत में याद करता किसी को तो मां कसम इस चेहरे पे आज भी कई लड़कियों का जिस्म कुर्बान है।
लेकिन एक मैं था सब को छोड़कर एक के पीछे चल दिया था उसने मुझे मतलबी और जरुरत का प्यासा समझ लिया ।
वाह रे ऊपरवाले तू सही कहता है किसी को जरूरत से ज्यादा भाव नहीं देना चाहिए नहीं तो वो दूसरे के प्यार को भी उसकी जरूरत समझ लेता है।
🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹
-
अरे नहीं दोस्त अपने ही दिल के जज्बात लिखते है हम।"आप क... read more
कुछ लोग ऐसे होते हैं उनके सामने जान निकाल के रख दो, वो समझेंगे जरूरत रही होगी।
ऐसे लोगो को मैं समझाता नहीं, ऐसे में मेरा एटिट्यूड काम आता है ।
तुम सब ने मुझे बनाया है सिर्फ कह कह के, अब सच में मैं हूं जरूरत का बादशाह 😎😎
जरूरत है तो तुम हो, जरूरत नहीं तो मेरा एटीट्यूड।
😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡
🫵तू कौन🫵
-
चोंट कहीं भी लगे भले ये धड़कन मां मां कहती है
तकलीफ़ होती तुझे हमसे ज़्यादा ये तू नही तेरी अंखियां कहती है
तू है तभी तो ये जहां अच्छा है
मतलब भरी दुनियां में तेरा प्यार सच्चा है
हो तकलीफ ख़ुद को तो बताती नहीं है
करती है प्यार बेइंतहा पर जताती नहीं है
तेरे बिना ज़िंदगी ना हमे दोबारा चाहिए
जब तक जीयूं मां तेरे आंचल का सहारा चाहिए।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
दुनिया है तू, शान मेरी
धड़कन है तू, जान मेरी
ख़्वाब मेरी तू, अरमान मेरी
सांस मेरी तू, एहसास मेरी
ये मां है मेरी, ये मां है मेरी।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
-
तू काश मिल गई होती,
तो आज किसी ऐरी गैरी को अपने मुंह ना लगाता,
और छूठ का I Love You भी बोल चुका सबसे लेकिन,
तेरी कमी पूरी क्यों नहीं हो रही यार।
😢😢😢😢-
5 Speciality in Perfect Actor
1. Vision
2. Smell
3. Sound
4. Feel
5. think with all these-
मां ही सपना, मां ही मंज़िल
दुनिया उसमे, जननी वो है
गोद मिले तो, ममता पाओ
चरण पकड़ लो, मन्नत पूरी
और आंच न आने देगी तुझपे, हो चाहे जान भले न्यवछावर।
♥️♥️♥️-
जन्म दिवस है आज आपका, सबसे पहले मुबारक बोलेंगे
मुस्कान आपकी इतनी प्यारी, मन में मुस्कान टटोलेंगे
चाहे भूलूं जग मैं सारा, गुरूवर आप न भूलेंगे
आप ने दिया है धन हमें ऐसा, मंजिल अपनी छूलेंगे
चाहे विचलित मन हो कितना, आज्ञा आपका न भूलेंगे
जन्म दिवस है आज आपका, सबसे पहले मुबारक बोलेंगे।
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
परम् पूज्य गुरुजी - तुरंत प्रसन्न होने वाले अर्थात् आशुतोष 🙏🙏-
राज छुपा रख्खा हूं वर्षों से,
कोई पढ़ पाए इन आंखों को अभी वो दौर नहीं आया,
खुद में जलने की ख्वाहिश बहुत थी, जल जल के निखर आया हूं मैं।
जला सके इस जिगर को इस जहां में अभी कोई और नहीं आया।।
🔥🔥🔥🔥🔥-
बेबजह खो दूं किसी को ऐसी अमानत नहीं चाहिए,
नशा है इश्क़ का, अरे सुनो इस कैद से जमानत नहीं चाहिए×२
हम मरके भी प्यार अपना अमर कर जायेंगे,
अरे जिंदा रहे वो जिसे प्यार अपना सलामत नहीं चाहिए।।
❤️❤️❤️❤️❤️-