Anamta Khan   (Anamta khan)
3.6k Followers · 3.3k Following

Joined 28 October 2019


Joined 28 October 2019
8 JAN 2022 AT 21:10

जो दिल को भाए तू वो राग है
मेरी कहानी का तू हिस्सा एक खास है
जो कभी खत्म न हो
तू है वो इबादत
तुझसे मोहब्बत करने की है
मुझे पूरी इजाज़त
हर पल बस तेरा ही ख्याल रहे
भूल जाऊं मैं सब कुछ
बस इक तेरी मोहब्बत मुझे याद रहे

-


3 JAN 2022 AT 12:44

अब किसी की बातों में न आएँगे हम,
रास्ते अपने बनाएँगे हम...
कितनी भी मिलें ठोकरें
गिर कर संभलेंगे.....
संभल कर कदम आगे बढ़ाएंगे हम
फिर इस दुनिया को कामयाब हो कर दिखाएंगे हम
अब किसी की बातों में न आएँगे हम,
रास्ते अपने बनाएँगे हम...

-


2 JAN 2022 AT 21:43

नए साल का नया सवेरा
ख्वाइश है बस इतनी सी
कि दिख जाए आज मुझे उसका चेहरा

-


2 JAN 2022 AT 21:13

बातों से किसी की अगर यूं ही भटकते इंसान
तो न जाने कितने आज
अपनी जिंदगी में बे मकसद होते
और रही बात कामयाबी की तो.....
बातें कुछ नहीं कर सकती उनका
पंख हो न हो जिनके
लेकिन हौसले बुलंद होते

-


30 DEC 2021 AT 21:35


अब तस्वीरें फिर से बोलेंगी
अब तस्वीरें फिर से बोलेंगी
वो बीते कल की यादों के
कुछ खट्टी-मीठी बातों के
सब राज़ दिलों के खोलेंगी
अब तस्वीरें फिर से बोलेंगी

-


22 SEP 2021 AT 23:39

मेरी उड़ान को तुम क्या रोक सकोगे
पंखों से नहीं हम तो हौसलों से उड़ान भरा करते हैं ।।
पंख लाख कमज़ोर हो मेरे
लेकिन हौसले नहीं टूटने दिया करते हैं ।।

-


11 JUL 2021 AT 21:40

मंजिल तो एक बहाना है
अस्ल में हमें खुद को पाना है
वजूद मेरा छिप गया है
इस दुनिया दारी में
अब उसे जगाना है
भुला कर लोगो की बातें
खुद की एक नई पहचान बनाना है
मंजिल तो एक बहाना है
अस्ल में हमें खुद को पाना है

-


14 JUN 2021 AT 21:13

ऐ चाहत मुझे तेरी किस्मत पर नाज़ है
तू भी उसे मिले जो तेरा चाहदार है
हम तुझको चाहने की हसरत में रह गये
लेकिन मेरी चाहत तेरे लिए वफ़ादार है

-


18 JAN 2021 AT 22:51

दुनिया का अंदाज कुछ ऐसा है
कि शक्ल तो मासूम है
पर इस मासूमियत के पीछे
रंजिशो का पहरा है
हर वो बोल जो
अपनाइयत का एहसास दिलाता है
ध्यान से सुनो...... और समझो
इसमें भी कोई राज़ गहरा है

-


25 DEC 2020 AT 23:05

बहुत आए हैं उतार चढ़ाव
पर हमने..... इस सफर के
हर गाने को बहुत खूबसूरती से गाया है
तुम क्या हमें हिम्मत दे रहे हो
हमने तो हर मुश्किल को
इसी तरह हंसते हुए हराया है

-


Fetching Anamta Khan Quotes