जो दिल को भाए तू वो राग है
मेरी कहानी का तू हिस्सा एक खास है
जो कभी खत्म न हो
तू है वो इबादत
तुझसे मोहब्बत करने की है
मुझे पूरी इजाज़त
हर पल बस तेरा ही ख्याल रहे
भूल जाऊं मैं सब कुछ
बस इक तेरी मोहब्बत मुझे याद रहे-
मंजिल तो एक बहाना है
अस्ल में हमें खुद को पाना है
वजूद मेरा छिप गया है
इस दुनिया दारी में
अब उसे जगाना है
भुला कर लोगो की बातें
खुद की एक नई पहचान बनाना है
मंजिल तो एक बहाना है
अस्ल में हमें खुद को पाना है
-
अब किसी की बातों में न आएँगे हम,
रास्ते अपने बनाएँगे हम...
कितनी भी मिलें ठोकरें
गिर कर संभलेंगे.....
संभल कर कदम आगे बढ़ाएंगे हम
फिर इस दुनिया को कामयाब हो कर दिखाएंगे हम
अब किसी की बातों में न आएँगे हम,
रास्ते अपने बनाएँगे हम...-
नए साल का नया सवेरा
ख्वाइश है बस इतनी सी
कि दिख जाए आज मुझे उसका चेहरा-
बातों से किसी की अगर यूं ही भटकते इंसान
तो न जाने कितने आज
अपनी जिंदगी में बे मकसद होते
और रही बात कामयाबी की तो.....
बातें कुछ नहीं कर सकती उनका
पंख हो न हो जिनके
लेकिन हौसले बुलंद होते
-
अब तस्वीरें फिर से बोलेंगी
अब तस्वीरें फिर से बोलेंगी
वो बीते कल की यादों के
कुछ खट्टी-मीठी बातों के
सब राज़ दिलों के खोलेंगी
अब तस्वीरें फिर से बोलेंगी-
मेरी उड़ान को तुम क्या रोक सकोगे
पंखों से नहीं हम तो हौसलों से उड़ान भरा करते हैं ।।
पंख लाख कमज़ोर हो मेरे
लेकिन हौसले नहीं टूटने दिया करते हैं ।।-
ऐ चाहत मुझे तेरी किस्मत पर नाज़ है
तू भी उसे मिले जो तेरा चाहदार है
हम तुझको चाहने की हसरत में रह गये
लेकिन मेरी चाहत तेरे लिए वफ़ादार है-
दुनिया का अंदाज कुछ ऐसा है
कि शक्ल तो मासूम है
पर इस मासूमियत के पीछे
रंजिशो का पहरा है
हर वो बोल जो
अपनाइयत का एहसास दिलाता है
ध्यान से सुनो...... और समझो
इसमें भी कोई राज़ गहरा है
-
बहुत आए हैं उतार चढ़ाव
पर हमने..... इस सफर के
हर गाने को बहुत खूबसूरती से गाया है
तुम क्या हमें हिम्मत दे रहे हो
हमने तो हर मुश्किल को
इसी तरह हंसते हुए हराया है-