anamika sinha   (✍✍अनामिका सिन्हा✍✍)
56 Followers · 17 Following

शायरी नहीं दिल की अल्फ़ाज़ लिखती हूं
अपना दर्द भी बेहिसाब लिखती हूं
Joined 26 September 2019


शायरी नहीं दिल की अल्फ़ाज़ लिखती हूं
अपना दर्द भी बेहिसाब लिखती हूं
Joined 26 September 2019
31 JUL 2024 AT 2:02

और वो हसीं शाम
दोनों बस यादों में रह गया है
वो एक ही कप चाय
साथ में तुम्हारे
बस याद बन गया है

-


15 FEB 2024 AT 4:59

हर जगह माफिल में बदनाम किए है लोग
और मैं फिर से दिल लगा बैठी हूं
शायद कसर कुछ अब भी बाकी रह गए थे
जो सब कुछ भुला बैठी हूं

-


15 FEB 2024 AT 4:51

तेरा चाहिए
तू खुश हो जाए वो ख़वाब तेरा चाहिए ।
हर पल होठों पे मुस्कान तेरा चाहिए।
तू कहे तो सब कुछ वार दूं तुझपे अपना ,
बस जिंदगी भर साथ तेरा चाहिए।

-


14 NOV 2022 AT 16:13

A cup of coffee in the evening
lifts the mood.

-


17 OCT 2022 AT 8:47

वो अनमोल हैं
उन्हें संभल कर रखना चाहिए

-


31 MAY 2021 AT 12:17

छोटी सी उम्र में तम्मनाएँ मौत है ,
ऐ जिंदगी |

-


25 MAY 2021 AT 20:48

सजदे में उनके हम सर झुकाते गए,
मालूम था अंजाम हमें,,
फिर भी हम खुद से छिपाते गए |
मजबूर थे दिल के हाथों हम भी,
वो तो पराया समझते थे हमें ,,
और हम थे कि इश्क़ निभाते गए |

-


11 APR 2021 AT 23:17

मुद्दतों बाद दुबारा इश्क किया मैंनें,
और फिर से हम हार गए |
कदमों में उनके हम जहां रखना चाहे
और वो मुझे ही आजमा गए |
हम जिसको मोहब्बत समझ रहें थे
वो ही इसे व्यापार बना गए |

-


6 APR 2021 AT 0:19

आज किस ओर आ गए हैं
ना कोई अपना है
और ना कोई अपना सा,
वक्त ने मंजिल तो नहीं दी
मगर रास्ते में काँटें
जिसने बिछाए
वो सब सामने आ गए

-


3 APR 2021 AT 19:41

जमाने से क्या शिकायत करूं मैं अब
जब मेरे अपने ही साजिशें बुन रहें हैं

-


Fetching anamika sinha Quotes