Anamika singh   (Anamika singh)
96 Followers · 16 Following

मानो कागज से आवाज आई मैं तेरे दिल का हिस्सा लिख दे इस पे कोई भी किस्सा 🙂
Joined 9 June 2020


मानो कागज से आवाज आई मैं तेरे दिल का हिस्सा लिख दे इस पे कोई भी किस्सा 🙂
Joined 9 June 2020
25 MAR AT 22:01


तेरी प्रीत बिन सब सुना
जैसे वीराना जंगल
वहां ना हवाएं गुनगुनाती है
ना पक्षी शोर मचाते
ना नदिया ना झरने
बस एक पानी का ठहराव
उसमें दिखती चुपचाप से
खड़े पेड़ों की तस्वीरें
सूखे पत्ते और टहनियों के साथ
कुछ किनारे खड़े जंगली बेले
जो उन सूखे पेड़ों को
सजाने की कोशिश में
गिरती और चढ़ती है
बिल्कुल तुम्हारी यादों की तरह
जैसे तुम्हारी यादें
होठों पर मुस्कुराहट
सजाने की कोशिश करते
तो कभी मेरी आंखों में
आशा की किरणों से भर देते

-


21 MAR AT 21:49

यादों की गलियां रे में
एक शाम ठहरती है
रोकना चाहें मगर कहां रुकती है
ठहरती कुछ सांसों के साथ
जाती धीमी धीमी बहते अश्कों के साथ
वह शाम ठहरती है
ठहर के जो रूकती नहीं
उसके कदमों के निशान पर
हजारों ख्वाहिशें का बसेरा
मैं उसे महसूस करती हूं
और उस पल में जीती हूं
वह ठहरी हुई ............

-


22 JAN AT 13:07


भूख ऐसी की भूख
मिटाते -मिटाते
इंसान को मिटा दे
ख्वाबों की बदहाली
अश्कों को पिरोई है
इन मोतियों से
भूख कहां मिटती है


-


18 JAN AT 21:39

तुम इंतजार लिए बैठे
इंतजार रह गए
मैं दिल  में सुकून लिए फिरता रहा
मस्त रहा
दिल में
तुम समा बैठे

-


3 JAN AT 13:27

वह जमीन
वो राज तुम हो
वो दफन की हुई
तलाश तुम हो

-


22 DEC 2024 AT 21:12

अलविदा

महसूस करते हुए पल को अलविदा
सूरज हवा अलविदा
चांद तारे आसमान धरा माँ अलविदा
यह भी कहने का वक्त
एक दिन आएगा
स्पर्श रहित स्वीकृति भी लेने का वक्त आएगा
यह जीवन फिर से जीने का वक्त आएगा
अलविदा कहने का वक्त आएगा
अलविदा अपने बुने हुए रिश्ते के
गरमाहट को काश़
कहने का वक्त आएगा

-


22 DEC 2024 AT 16:39

दिल में एक खूबसूरत सा कोना
जहां मुस्कुराहट और मासूमियत के
ढेर सारे सुनहरे बक्से
जिसे रोशनी और
गूंजती हंसी की
आवाज आती रहती है
ज़हन को तरोताजा कर जाती है

-


21 DEC 2024 AT 16:30

वह शाम ठहरा हुआ सुकून
मेरी सांसों में घुल
कहां गुम हो गया







मेरा शहर ले गया वो
अब जो लौट कर आया है
तो पूरा शहर खाली है

-


19 DEC 2024 AT 12:40

सुनसान सा चुपचाप
दहलीज का दरख़्त
पत्तों के गिरने की
आवाज सुनाई पड़ती है

-


19 DEC 2024 AT 12:36

बहुत शोर शराबा
बेतुके सवाल हैं
मुझे बंद कमरे की तलाश है

-


Fetching Anamika singh Quotes