एक दिन तो तू पछताएगा सनम
तेरी आंखे ये सोच के नम तो होगी ही
की क्यों तूने प्यार की कदर न जानी
क्यों तूने एक मासूम के जज्बात से खेला
और वो सिर्फ तुझसे प्यार की
तब तू पछता के भी कुछ ना कर पाएगा
बस जिस तरह वो तड़पी उस तरह तड़पता रह जायेगा
वो अपना प्यार लिए तुझसे दूर जा चुकी होगी
प्यार का नाम सुन नफरत बना चुकी होगी-
Insta id ....... Miss_writer2318
ना जाने क्यों वो अनजाना सा लगता है
अपना होके भी बेगाना सा लगता है-
मां अब मैं किसी से नाराज नहीं होती
क्योंकि आप नही हो मुझे मनाने को
😔🥺-
अंदर की तकलीफ दर्द बस वही इंसान जानता है
जिसपे बीत रही हैं या जो सह रहा है
लोग तो बस उसकी झूठी मुस्कान को
उसकी खुशी समझते हैं-
अकेल में मिले तो हाथ पकड़ कर जान बना दिया
भरी महफ़िल में नजरंदाज कर अंजान बना दिया-
एक बार फिर से आ जा ना
मेरी मायूसी को मिटा जा ना
होली आ रही
इस बार भी खुशियो के रंग लगा जा ना
Happy Holi in advance 🥰❤️-
हद दोनो ने पर की
तुमने नफरत बेहद किया
मैने प्यार बेहद किया
❤️😌-
हाथ में लिए पन्ने उसमे अपने जज्बात लिखती हूं
जी हा मैं वही हूं जो बेवफा सनम की औकात लिखती हूं |
🙃😊😌-
प्यार की आख़री बात हुईं थी
रूठने मानने की सौगात हुई थी
आज ही के दिन आखरी मुलाकात हुई थी-