मैं, मेरा दिल और ये तन्हाई
ना जाने मुझसे क्या चाहते हैं।
बेवक्त, बेवजह, बेमतलब
मुझसे लड़ जाते हैं।
-
I am not a writer i just try to be one.
My... read more
Nothing is more beautiful in this world
then a women supporting another women.
-
Inn alfazo ki duniya se pare
Ek Jazbato ki duniya hoti h
Dil bhi padh lete h dil se chahne vale
Bs aankho se aankhe milani hoti h
-
दर्द का अमूमन अंदाज़ा नहीं था।
पर बेशक दर्द बेइंतहा हो रहा था।
ना जाने जिन्दगी रूठी थी हम से,
या हमारा खूदा हम से ख़फ़ा था।
-
देख उन्हें एक अलग सुकून मिलता हैं,
की कोई तो हैं जो इस खुले आसमान में बेपरवाह होकर उड़ता हैं,
ना कोई बंदिशे हैं ना कोई रोक-टोक हैं,
खुले पंख और ऊँची उड़ान के साथ मंजिल पर पहुँचने कि
बात ही कुछ ओर हैं।
-
क्यों किसी को अपनी खुशी का कारण बना लेता हैं ये इंसान,
खुदगर्ज हैं ये दुनिया जानता हैं, पर ये कमबख्त दिल कहा मानता हैं।
-
ना कोई शिकायत हैं,
ना कोई शिकवा ना गिला हैं,
बस एक सिफारिश हैं तुमसे
ऐ जिंदगी, जब भी मैं लड़ खड़ाऊँ
मेरा सहारा बनकर मुझे सम्भाल लेना।
-
The bravest one also has a lot of fears inside their
hearts but they don't let them come out at any cost.
-
कड़कती ठंड़ में रज़ाई कि गरमाहट हो तुम,
ठिठुरती सुबह में सूरज कि मीठी किरण हो तुम,
सुनहरी दोपहर में सूकुन का एक घूँट हो तुम,
तारों भरी रात में अमृत का आनन्द हो तुम,
तुम सिर्फ चाय नहीं लाखों दिलों कि धड़कन हो तुम।
-
जिन्दगी से एक और साल कम हो गया, जो पास होकर दूर थे अब वो और पास हो गयें हैं, जो दूर होकर पास थे अब वो पास आकर दूर हो गयें हैं, पर खूद से मिलने का सफ़र अब भी ज़ारी हैं, चौंबीस सीढ़ियाँ पार कर ली गई हैं, न जाने अब और कितनी बाकी हैं।
-