महसूस कर के देखोगे तो तुम्हें मेरा भी इश्क सच्चा लगेगा
लफ्जों में अगर बयां कर पाओ इसे तो मुझे भी अच्छा लगेगा।
☺️🤗-
#LoveWriting
अग़र मग़र और काश में हूँ,
मैं ख़ुद की तलाश में हूँ।
Insta id :ana... read more
हकीकत नहीं ख़्वाब हमारा है वो
हम उसे प्यारे नहीं
बस हमें प्यारा है वो
ना तारा ना सितारा है
बादलों के पीछे से चमकता चांद हमारा है वो-
ना कुछ सोचते है ना कुछ याद करते है
जो दिल में कहीं दबी सी है
आज बस वही बात करते है ☺️🤗😘-
वो इस क़दर मेरे तस्सवुर में समाया है
कि मेरे हर ख़्वाब पर उसका साया है
बरसता नहीं है वो कभी बारिश बनकर
फिर भी उसका इश्क बादल बनकर मुझ पर छाया है।-
दिल समझता सब है
पर अब कुछ कहता नहीं है
रहता है, रहेगा इस दिल में सदा
पर अब तू साथ रहता नहीं है
दिल समझता सब है
पर अब कुछ कहता नहीं है
जानता है पर मानता नहीं है
कि तू इसको अब याद करता नहीं है
-
Once my father told me,
"Girl's friendship is like Nothing,
they can choose Anything over you" .
Today I can strongly feel that.😔-
सब को बस अपने से मतलब है
ये हुनर जितना जल्दी सिख लिया जाए
उतना अच्छा है।❤️-
जो सबसे पीछे था अब वो अव्वल हो गया है
भूल सा दिया गया था जो किस्सा अब वो मुक़म्मल हो गया है।
सूरज की पहली किरण सा वो हर रोज़ नया सा बनकर निकलता है
गिरता है उठता है रात में भी वो चांदनी सा पलता है।
उसका बढ़ना आगे फ़िर क्यों हर किसी को खलता है
जब सिर उठा के आगे चलता है तो क्यों हर कोई जलता है।-
याद वही रहते है जो ज़रूरी होते है
बाकी सब तो बस यूँही मजबूरी होते है।-