What "having no one feels like"
For I thought I would
manage without you
But is hindered by all forces...
-
With simple words and good links
Let your mind wander a... read more
मैं इसलिये शांत नही कि कुछ बोलने को नही है
पर तुम्हारे लिए मैं कभी एकदम खास तो कभी बिल्कुल कुछ भी नही हूँ
मैने कभी सोचा नही था कि हमारी इतनी भी बात होगी
पर गलत ये सोचा की हमेशा होती रहेगी
तुमने मुझे तब हसाया जब हंसने की कोई वजह नही थी
मैं तुम पर कविताएँ भी लिखने लगी थी
पर अब लगता है कि उनमे से तुम्हे एक भी याद होगी?
कभी मेरी तरह रात मे चैट्स खोल कर
क्या तुमने भी कभी खुद से बातें की होंगी?
तुम्हारी याद नही आती पर उसकी आती है जो मुझसे शुरु मे मिला था
जिसकी हसी और बातें कभी रुका नही करती थी
अब तुम्हारी नज़रो के सामने से मैं ऐसे गुजर जाती हुँ मैं
जैसे तुमने पहले मुझे कभी देखा ही नही
आज भी उस नाम से कोई बुलाये मुझे तो तुम्हारी याद आती है
बुरी आदत लगा दी यार तुमने कि अब सब ये अकेलापन भी अपना लगता है
अब रात भर जग के इंतज़ार करने की कोई वजह नही
तुम्हारी यादें अब भी है मेरे पास पर तुम नही!
क्या कहूँ तुमसे अब, जब पहले जैसा रिश्ता ही नही
बात आज भी वैसे ही की थी मैने
पर पहले जैसा तुमने सुना ही नही!!-
माना तुम-सा वक्त नही दिया उसे मैने
पर इस मतलबी-सी दुनिया मे
बेमतलब-सा इश्क़ किया मैने
लोग आज भी कहते है कि
आँखे बंद होने के बाद अंधेरा नज़र आता है
पर आज भी उस अंधेरे मे मुझे सिर्फ
उसका चेहरा नज़र आता है।।
🖤-
I've often heard "We need a spark to keep that fire inside us burning for a better us"...
But what if the fire inside us is making us charred from inside?
The 'one' responsible to make us better drives us towards destruction...
The spark is no doubt required but what actually is its necessity when it harms...
The fire we state about indeed is holy but the outcome or process is gradually making us unholy...
Fire indeed burns but why this 'one' that we need to have for a so called motivation or to please ourselves...maybe the world too!
This for sure is not a quote neither a story to tell bt something you can feel if you really put your heart to read not the mind!!-
ऐसा क्यूँ लग रहा है कि
सब कंट्रोल के बाहर हो रहा है?
कभी एक पल मे सौ बातें मेहसूस होती है
तो कभी सब खाली-खाली सा लगता है
मेरी बातें भी अजीब होने लगी है
मैं बोल तो देती हुँ पर समझा नही पा रही
वक्त लगता है लोगो से घुल-मिल जाने मे
पर वक्त ही तो नही है किसी के पास
दो पल ठहर जाने के लिए
तो सब बस लग जाते है जज करने अपने तरीके से
हां, अलग हुँ थोड़ा तो अलग ही सही
गलत हुँ तुम्हारे लिए तो गलत ही सही
नही बनना किसी तरह किसी के लिए
जिसे रहना होगा वो रहेगा ही
और दूर होने वाले को मुझे रोकना भी नही।।-
It's really disheartening to witness your strongest bond to wither away gradually and you residing at the verge of helplessness...
-
Patience is what I've learned being with you and I cherish every fraction of second when you embrace it
🖤-
अश्कों को पैगाम भेजा
नज़रों से मुलाकात करने के लिए
कमबखत वो नज़रों को अपना
आशियाना बना बैठे-
कुछ खाली खाली सा लगता है न
जैसे कोई किस्सा खत्म हो गया हो
जब साथ कोई नही तुम्हारे
तो खुद से नफ़रत क्यूं करते हो
कितने काबिल हो तुम ये तुम खुद नही जानते
तो फाल्तू की बातों मे क्यूं वक्त ज़ाया करते हो
होठो से हसते हो पर आँखे परेशानी ज़ाहिर कर ही देती हैं
तुम दूसरों की छोड़ो, तुम खुद से प्यार कर सकते हो न
मुस्कराया करो, अच्छे लगते हो
बताया नही क्या किसी ने कितने प्यारे लगते हो
अब अकेला मेहसूस करना बंद करो, क्युंकि खुद मे ही पूरे हो तुम
एक सपना टूटा है तो क्या सपने देखना ही बंद कर दोगे
बहुत परेशान हो तुम ये सोचना छोड़ दो
बिना कोशिश हार मानना ठीक नही है
तो दूसरे मे खुद को खोजना छोड़ो
चलो हंसो अब, थोड़ा सा और
खुद को देखो तो सही, कितने प्यारे हो तुम
और अब ऐसे ही रहना क्युंकि अच्छे लग रहे हो तुम-
Be complicated yet simple
It's common yet so rare
Be you and stay stable
It's your wild fire yet to glare-