Amritansh Tiwari   (©अmritअnsh)
79 Followers · 106 Following

Joined 30 September 2017


Joined 30 September 2017
14 MAR 2021 AT 20:03

यूँ खौफनूमां आंधियों का मंजर नही होता,
अगर धूल हवाओं के अंदर नही होता
गड्ढे लाख मिलते हैं राहों में आते जाते
लाख बरसे बारिश वो समंदर नही होता..

है कोई नही मुझ सा, मै किसी और सा नही
होता गर मैं-तू, तू-मैं
तो ना कोई पोरस,ना कोई सिकन्दर होता..

अभी सफर में हो सम्हल जाओ,
भंवर आती रहेगी रुको मत निकल जाओ
दरिया में डूब कर दलदलों को
पार करना सिखो,
कब तलक करोगे इंतजार नावों का,
नौको से समंदर पार नही होतें,
करो खुद पे यकीं, उतरो और
समंदर को निगल जाओ....

-


22 JAN 2021 AT 16:58

बस तस्विर उसकी है,
साथ उसका तो
किसी और को मिल गया...

-


22 JAN 2021 AT 10:56

Maybe you are a little crazy
but i am fully mental.

It does not matters who you are !!

So, don't take पंगा...

-


24 JUL 2020 AT 18:12

नाकामियों का दौर चल रहा है, चलने दो
अंधीयारो में कहीं दीपक जल रहा है, जलने दो
आग सीने में जो चल रहा है उसे जलाए रखना
देखो मंजिल कब तक भागेगी ,उसे भगने दो...!!

👇 Caption👇

-


8 JUN 2020 AT 21:40

करके खुद अईयाशी
परवरीश को बदनाम कर हो,
आखीर माँ-बाप ने मांगा ही क्या था तुझसे
जो उनकी ईज्जत को निलाम कर रहे हो !!

-


16 MAY 2020 AT 23:57

मुझे हालात नहीं, मैं हालात को बनाऊंगा
मुझे रास्ते नहीं, मैं रास्तों को दिखाऊंगा
मुझे दर्द नहीं, मैं दर्द का दर्द बन जाऊंगा
जिगरा होगा, तभी मैं ज़िंदा कहलाऊंगा!!

-


2 MAY 2020 AT 0:43

सो जाएं गर सपने
सपनो को जगाना पडता है,
और नींद से कुछ नहीं होता है ,
गर इश्क सपनों से हो जाए
फिर नींद को भी सुलाना पडता है !!

-


17 APR 2020 AT 16:58

मित्रता मे कर्ण हूँ मैं ,
जाति से हूँ ब्राह्मण!
महाकाल का भक्त हूँ मैं ,
कहता खुद को रावण !!

-


3 APR 2020 AT 12:16

#MA

सिमट कर माँ की गोदी में,यूं बच्चा सो जाता है!
भुला कर दर्द सारे गम,उसके ऑचल में खो जाता है !!
जहाँ की पहुँच से वो जहाँ,बडी दूर है सुन ले!
भुला के डर को अपने वो, निडर हो जाता है! !

-


30 MAR 2020 AT 23:29

कभी दीवाना होता हूँ, कभी पागल हो जाता हूँ !
उसकी सोख नजरों से, मैं घायल हो जाता हूँ !!
दिल की बेचैनी को, मेरी मैं जानू उसकी वो !
नजर मिलते नहीं दो पल, उसका कायल हो जाता हूँ !!
👇👇👇👇👇

-


Fetching Amritansh Tiwari Quotes