Amrita Rastogi  
782 Followers · 25 Following

खुद से प्यार करो...,गर कभी टूटो तो अपने माँ और पापा को याद करो...।।।।।
Joined 21 May 2020


खुद से प्यार करो...,गर कभी टूटो तो अपने माँ और पापा को याद करो...।।।।।
Joined 21 May 2020
23 JAN 2022 AT 23:34

दर्द की अपनी ही इक कहानी है....
होठो पर मुस्कराहट और आँखो में पानी है...💔

-


14 SEP 2021 AT 13:45

क्यों रिश्तो की कीमत तब समझ आती है ...
जब जिंदगी सिर्फ किस्तों की रह जाती है ...
आखिर क्यों???

-


13 SEP 2020 AT 13:48

जीत जाऊं सबसे यह शौक नहीं है मुझको
बस आने वाले कल को,बीते हुए कल से...
बेहतर बनाना है मुझको,
और दिल की यह हसरत है कुछ ऐसा कर जाऊं....
कि जीते जी ना भी सही,मरने के बाद ....
तो याद आऊं सबको....।।।।।

-


4 JUL 2020 AT 0:26

और गर रख दो मंदिर में तो भगवान बन जाता है,
फिर वही हमारी आस्था का केन्द् बन जाता है।।

-


14 SEP 2021 AT 13:42

जिस तरह अधूरा है श्रृंगार बिना बिंदी के ,
उसी तरह अधूरा है हिंदुस्तान बिना हिंदी के!!

-


16 JUL 2021 AT 13:23

जो आज हमारी हार में मुस्कुराते हैं...
अब जाकर पता चला वह तो हमारी जीत में सिर्फ दिखावे के लिए नाचते हैं,
ए खुदा !!!
मत बना ऐसे रिश्ते जो सिर्फ मतलब के समय दिखते हैं....💔

-


20 JUN 2021 AT 14:28

पापा!!!!वह शख्सियत जिसे शब्दों में कैसे बयान करूं,
आरजू है बस मेरी इतनी कि कुछ ऐसे काम करू...
जिससे अपने पापा के नाम, इज्जत और मान को थोड़ा और विशाल करूं....

-


8 JUN 2021 AT 14:41

हार जाती हूं मैं खुद से ही बार-बार,
क्यों नहीं बना पाती मैं खुद को....
दूसरों की तरह हर बार,
दुनिया में भी रहकर खुद के लिए जीना..
क्यों नहीं आता मुझे खुद में ही रहना,
क्यों दूसरों के दुख को अपना समझ लेती हूं....
और क्यों जरा जरा सी बात पर खुलकर हंस लेती हूं, शायद मेरी जिंदगी का यही है फसाना ...
दिल में चाहे हो कितना भी दर्द पर चेहरे से है मुस्कुराना !!!

-


2 JUN 2021 AT 17:11

जो कभी मुमकिन ही नहीं,
क्यों फिर तुम उस सफर पर चले हो ..
जिसकी कोई सहर ही नहीं.।।

-


20 MAY 2021 AT 0:44

उनकी याद आ जाती है ....
वो चाहे आए या न आए पर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।।।

-


Fetching Amrita Rastogi Quotes