Amrita Lala   (AL)
256 Followers · 90 Following

read more
Joined 3 March 2022


read more
Joined 3 March 2022
13 APR AT 10:38

आमों से बोझिल डालों में
कुछ मेरे पसंद सा स्वाद रखना
नैसर्गिक धानी पगडंडियों को
पंछियों की उन्मत्त उड़ान को
कभी मेरी और मोड़ देना
गर्मी में हल्की बारिश
सर्दियों में नर्म धूप
मेरे आंगन में अनायास छोड़ देना
कभी जब शोर से घिरा हो मन
कुछ लहरें मेरी ओर भेज देना तुम
कुछ दोस्तों की बातें
और जागती अनगिनत रातें
हसरतें और करवटें
जीत और मात जीवन की मीठी सौगात
ले जाने देना अपने साथ
दे देना समझ कर आशीष
आंचल में यह गांठ रखूंगी
गमलों में मिट्टी साथ रखूंगी
और रखूंगी अटूट विश्वाश
सुयश शुभ सौभाग्य रखना
सफरनामा मेरा याद रखना

-


24 MAR AT 22:08

You are destined to remain strong and steer through all storms your confidence is your weapon and faith is the oar.

-


8 MAR AT 23:05

Your steps your dreams your stride
You shatter barriers you bring light
You keep inspiring with your might

-


4 MAR AT 21:36

बेखुदी में कुछ ठान जा दिल मेरे
हवाओं में लिपटी उदासी से
लेकर के कुछ खामोशी
सांसों की जलती बाती से
ले निरंतरता अनोखी
किसी उद्देश्य पर
कुर्बान जा दिल मेरे
न देख राह किसी के आने की
किसी के व्यर्थ मनाने की
तू ही तेरा अब है यहां
पहचान जा दिल मेरे
अब मान भी जा दिल मेरे

-


4 MAR AT 18:49

मैं गुज़रती हूं जिधर से फ़िज़ा साज़ होती है
भीगी पलकों से भी दुआ आग़ाज़ होती है

-


4 MAR AT 18:01

have the strength
to wither with poise
to perish with dignity
to be wounded and hurt
and yet not make a noise
Only the best things
can give you all they have
the beauty the calm
love and all the charm
to let you paint hues
and let you wipe them all

-


4 MAR AT 11:05

धैर्य को साथ रखना
अगणित बाधाओं में भी
विजय अग्नि यथार्थ रखना
है शौर्य की परीक्षा यही
विकल्प और दूजा नहीं
यह स्वप्न अश्वमेध है
शिथिलता यहां निषेध है
सामर्थ्य के इस व्यूह में
अक्षम है जो हताश है
कीर्ति अपनाओगे एक दिन
लक्ष्य पा जाओगे एक दिन

-


2 MAR AT 23:38

The kind of pain
a knot in the heart
deception is gone
You're at the start

It was never there
You felt so hard
wait went longer
Now pick up the guard

Set the fire ablaze
world's not over
a thorn in the way
Your strides are better

-


2 MAR AT 21:35

इश्क़ में जी ले इकबार कोई वह कभी मरता नहीं
कब्र में इंसान दफ्न होते हैं इश्क़ यूँही बिखरता नहीं
दिलकशी तमाम एक तरफ़ नूरे इश्क़ सा कोई संवरता नहीं

-


28 FEB AT 7:50

The dahlias and Bougainville
are smiling at each other
The blooms smear colors
of beauty of hope
The sun brings warmth
to night's chilly oath
soft green foliage kisses the sky
while birds on the porch
are fluttering to fly

-


Fetching Amrita Lala Quotes