मर्दो के पाव मे घुँघरु बाँध कर नचाती है....
एक औरत ही तो है....
जो मर्दो को आइना दिखाती है....
-
🔱M@h@_Kaal_ke_bhakat_Hai🚩🚩🚩
हर बातों पे जो हमें तुम मार देती हो....
कसाई थी क्या...
जो जान खरीद के जान लेती हो....-
हम मर जाते.....
उन पे एक पहर निकाल कर...
पर उनको कम बोलने वाले लड़के पसंद नहीं....-
उन्होंने पूछा कि आप कैसे हैं....
मैंने बोला हम अच्छे हैं...
बहुत अच्छे हैं....
पहले थोड़ा उदास थे....
पर अब अच्छे हैं....
-
की सब मुझसे नाराज रहने लगे हैं...
क्या हुआ मुझ से गुनाह की...
जो थे मेरे खास...
अब वो किसी और के पास रहने लगे हैं...-
शौक़ नए-नए पाले थे हमने....
ओरो से दिल लगाने की..
महीना भी पूरा ना हुआ...
उन्हें लत लग गई हमें जलाने की....
-
जरुरी नहीं की मौत आने पर ही लोग मरे....
इश्क़ भी जरिया है यारों जान लेने का....
-
मैंने लाख कोशिश कर ली उनको मानने की...
वो जिद पर अरी है हमें भुलाने की...
उनका मकसद हमें भूल जाना नहीं....
बल्कि उनका शौक है हर किसी से दिल लगाने की...-
तुम से मिलने के बाद ही....
मैं रब से बात करता था....
उस से पहले..
मैं कहाँ पूजा-पाठ करता था...
-
एक और रहस्य बना है...
मेरी मौत की कहानी मे...
बस उनसे आँखे मिलाने से....
मैं मर गया भरी जवानी मे....
-