Hug me until
I submerge in you
Like rain drops merge
in the sea
Just as two clouds meet
to create lightening
Let the sparks fly
all around!-
You make me feel so special
& elevate me to another level
I feel like floating in the sky
'Cause you are so kind & gentle!
-
2122 2122
तेरी बांहों में सिमटना
सांस का फिर यूं अटकना
भूल ना सकता कभी भी
जिस्म शोलों में लिपटना-
1222 1222 1222 1222
लब-ए-लाली तेरी लगे मुहब्बत की निशानी है
दिखें हैं और ज़्यादा सुर्ख़ जब मेरे मुक़ाबिल हों
-
मेरे गुलाब की हिफाज़त करें जो
क्यों ना उन कांटों से इश्क़ करूं-
2122 2122
चूम लो जज़्बात मेरे
दो बदल हालात मेरे
इश्क़ में इफ़रात हो जो
थाम लो तुम हाथ मेरे
खुशनुमा लम्हात हों गर
सुन लो तुम नग़मात मेरे
गर गले मुझको लगा लो
दूर हों ख़दशात मेरे
दिल के आंगन में बरस कर
दो भिगो दिन रात मेरे
*****अमरीश अग्रवाल "मासूम"
-
221 2122 221 2122
तुमने गले लगाया तो जी उठे हैं यूं हम
सांसें महक उठीं ऐसे दूर हो गए ग़म-
122 122 122 122
निखार आ गया है तिरे ख़्याल भर से
है शर्म-ओ-हया से हुआ सुर्ख चेहरा
*****अमरीश अग्रवाल "मासूम"
-
दुनिया ख़ुश नहीं होने वाली
जितना चाहे तू जतन कर ले
लाख दुआ कर ले प्रभु से भी
अपना सब कुछ ही अर्पण कर ले
मन चाहे जो कर तू यहां पर
जीवन अपना खुशियों से भर ले-