Melancholy of a heart.
-
वो ही रहते हैं
अक्सर चुप-चुप
जिन्हें कहना होता है
ढेर सारा बहुत कुछ।-
ये दौर भी बीत जाएगा
बीत जाएंगे हम भी,
बस ये बीतते जाने का दौर
बीतना ही नागवार बीत रहा है।-
I observed something quite interesting and weird that there are no absolute atheists in the world. In fact, there are hindu atheists, muslim atheists, christian atheists and so on. Seems our background, atmosphere and surrounding do dictate our thoughts in many ways and at times, indirectly. I have seen many atheists having a bit of soft corner for their ancestral religious beliefs and rituals even though they don't follow them and know those are illogical and irrational.
-
असहाय आकुल आक्रांत मन
बेबस बेसहारा विभ्रांत तन
अश्रुपूरित नेत्रों में विस्तृत
सदियों का घनीभूत अंधेरा
प्रेम से रिक्त उपेक्षा - सिक्त
आवारा अस्तित्व फिरता बेवतन।-
अपनी-अपनी ज़िंदगी अपने-अपने ग़म
खुशियों की बारात से तनहा लौटे हम।
हंसी-ठिठोली कहकहे यूं तो थे दरपेश
लेकिन हम चुप ही रहे ज्यों रूठी सरगम।-
स्मृतियां
एकल मार्ग एक्सप्रेस वे हैं
ले जाती हैं हमें सुदूर अतीत में
द्रुत गति से
किंतु, छोड़ देती हैं वहीं
दिशा-मार्गहीन
आवारा भटकने के लिए
हम वहां से वापस
तो आना चाहते हैं
किंतु, आ नहीं पाते
और, रह जाते हैं
मृत अतीत के क़ैदी बनकर।-
मैं अंधेरे का कायल
उजालों से घायल
जिए जा रहा मानो
बिना पांव पायल।
-
अपने एकरस - नीरस जीवन को
कुछ तो नया दें
चलो, तुम और मैं
कर लें अपने गमों की अदला बदली
अपने आंसुओ को
इक नई जुबां दें।-