वो जो एक बार गले से लिपट गई थी तू मुझसे,तुझे क्या पता तेरी खुशबू मुझसे गई नही है अबतक
उस इजहार को तो सालो बीत गए , उन लफ्जो को मैंने सहेज रखा है अबतक !
तू वादा करके गई थी उस रात आने का ,मेरी आंखों ने सहर ना देखी है अबतक!
अब क्या बचा मुझमें और मेरे पास , क्यों दे रही दिल के दरवाजे पे यू दस्तक!
अरे प्यार है तो प्यार कर ना , यू अहसान हम पर करती रहेगी कब तक !
वो जो एक बार मेरी शर्ट पहन ली थी तूने ,तुझे क्या पता वो शर्ट मैंने धुली नही है अब तक ..........-
#traveller #poet
#p... read more
वो जो एक आवारापन था मुझमें , आजकल वो जुदा सा तो होगया है!
तेरी बाते तेरी जुल्फे लगता है दिल तुझपे फिदा सा तो होगया है !
की तू ही तू नजर आती है मुझको हर जगह ,दर्जा यकीनन तुम्हारा खुदा सा तो होगया है ।-
Every man needs a women when his life is a mess , because just like the game of chess the queen protects the king...
HAPPY women's day ❤️❤️😊-
खुशहाल हो सकती जो धरती उसे, क्यूं बंजर माने बैठे हो
बस हो गया खामोश रहना, क्यूं बवंडर थामे बैठे हो
जिस से अरमानों का क़त्ल हुआ,क्यूं वो खंजर थामे बैठे हो,
अब रोको मत उस अंदर के ,जो समंदर थामे बैठे हो
क्या सब लूटा देने की है ख्वाहिश ,ऐसा क्यूं मंजर ठाने बैठे हो
वो हैवान जो दिल को बेजार कर गया,क्यूं उसे अपना पैगम्बर माने बैठे हो-
वो पल
जब मिले थे आखिरी बार
आंखो मे था गुस्सा
पर शायद दिल मे था प्यार
रोक लेता काश मै खुद को
या तू ही रोक लेती थाम के हाथ मेरा
लफ़्ज़ों की कड़वाहट दूर हो भी तो सकती थी
तू मेरे सीने से लिपटकर रो भी तो सकती थी
वो आखिरी बार तेरा पलट कर ना देखना
और मेरा भी तुझे जाने से ना रोकना
सताता तो है
-
एक बार फिर
बस मंजिले अलग है अब
रास्ते वही है
हवाएं भी शायद वही
जहां लेते थे सांस कभी
या जी लेते थे ज़िन्दगी
अब ना किसी से कोई आशा
ना ही उम्मीद किसी से
-
“A dog is the only thing on earth that loves you more than you love yourself.”
-