आपने देखें होगे हज़ार ख़्वाब,
हमने तो सिर्फ आपको देखा हैं।।
🥀❣️-
दिल बड़ा रखो, दुनिया बहुत छोटी है!!😊
Don't be soo easy to define...l... read more
शब्द मेरे काफी हैं।
खंजर की क्या बात
कलम लिए जन्मी हूं,
कायस्थ मेरी पहचान है।।-
तीर तलवार के आगे,
हम कलम को अपनाते हैं।
चित्रगुप्त के वंशज,
हम कायस्थ कहलाते हैं,
सृष्टि का करभार,
जो लेखा जोखा करते है,
चलो आज...
भगवान श्री चित्रगुप्त जी की
आराधना करते है.!!-
रिश्तेदार :- बिटिया बड़ी हो गई है आपकी,हमारी नज़र में एक........,
(बात काटते हुए)
मां :- हां है तो हमारी भी नज़र में..... वो शहर वाला कालेज ,
बिटिया के बाबूजी और हम सोंच रहे हैं वहीं एडमीसन करा दें....!
(बिटिया मुस्कुरा रही थी😊 और रिश्तेदार..... निरुत्तर)-
इतनी
चूल्हे में
लकड़ी नहीं जली,
जितनी यहां ,
पल-पल स्त्री जली!
जब जाकर स्त्री जली,
तब कहीं उसकी औलादें पली!!
❣️🥀-
"Half of the 2021 done"
"If 2021 is a Poetry, it would be"
पूरा बीस आधा एक्कीस
निकली आह, निकली चीख
थोड़ा मिल, थोड़ी खोज
मिली वैक्सीन, आधी डोस
आधी बची है ये इक्कीस!
बस यही है थोड़ी खीज
गयी होली, गयी ईद
निकले नहीं घर से, रहे भयभीत
बचा है दशहरा और दीवाली
गणपति क्रिसमस और तीज
बस यही प्रार्थना है। ओ प्रभु!
बचाओ जान और करने दो बाकि महसूस!!-
उससे हुए रात के झगड़े को..
में सुबह तक ठहरने नही देना चाहता..
मुझे तुमसे जीतकर ..
तुमको हारना नहीं हैं!!
🥀❣️-
हर सोमवार को बाल धोके आयेगी,
फिर गीले बालों से टपक के पानी की बूंद
उसकी कमर में जायेगी,
कहा रुकने वाली है वो बूंद,उसके गुदगुदी तो जरूर लगायेगी,
ये सब देख के क्या मेरी नज़रे रूक पायेगी?
इशारे समझती है वो मेरे, मुझे कच्चा खा जाएगी।।
वो भोली सी सूरत बनाके, ठोड़ी के नीचे हाथ लगाके
Snapchat से फोटो खिचाएगी,
फिर उसपे Cute सा गाना भी लगायेगी,
मैं "मासूम" हूं, बार बार दोहराएगी,
पर मेरी वो लव वाली सब बातें समझ जायेगी,
कितनी नादान बच्ची है तू, पता है मुझे,
यूं बार बार शादी का topic बीच में लायेगी,
"दूर रह मुझसे" ये कहके जरूर धमकायेगी,
कुछ पल तक ही सही, पर आऊंगा नही पास तेरे,
क्योंकि तू डांटने से पहले जो डर जायेगी!!
वो जो दो लटा आती है उसके चेहरे पे,
ऊंगली घुमाके , उन्हें कानों के पीछे ले जायेगी,
टॉप भीगा है पसीने से पहले ही,
अबे और कितना पोछा लगायेगी?
और ये सब बस मैं देख के आ जाऊं?
क्यों ना दो पल बैठाके तुझे पानी पिलाऊ...
और यूंही बस तुझे तकता जाऊं!!
-