तुम्हारे बाद
मैंने मोह त्यागकर
मौन ग्रहण किया-
Amitesh Mishra
(Amitesh)
260 Followers · 154 Following
ना किसी को पाने कि इच्छा ना किसी को खोने का भय
Joined 1 October 2017
2 JUN AT 14:50
जब तू था तब भी मैं उदास बैठा था ।
अब तू नही ।
अब मैं सुकून से उदास घूम रहा।-
15 FEB AT 8:11
मत पड़ इन कहानियों के खेल में ।
कहानियां जकड़ लेंगी,पैर पकड़ लेंगी l
निचोडकर निगल लेंगी l
-
21 JUL 2024 AT 22:45
सब कुछ सर के ऊपर ऊपर
सा है
डूब रहा हूं मैं
यह एक सपना पूरी नींद डुबो गया
-
22 FEB 2024 AT 21:39
लाश जितनी चुप्पी में
छिपा हुआ होता है।
पत्थर को काट सकने
जितना शोरगुल।-