आधुनिक जमाने में,
पुराने विचारों वाला लड़का हूं..
तुम्हे इश्क है कॉफी से,
मैं बचपन से सिर्फ चाय का दीवाना हूं...-
Poet..✍️
Beginner..🤘
"A little bit of everything."
An ... read more
कोई भी ऐसा व्यक्ति
जिसने कभी भी किसी स्त्री का दिल दुखाया हो
वो स्वर्ग में नहीं जा सकता...-
प्यार में किसी एक के चले जाने के बाद
दूसरा शख्स खुद को आबाद भी कर सकता था
पर वो चुनता है आसान और कर देता है खुद को बर्बाद..
( caption )-
जितना लड़कियां घूम रही हैं दुनिया,
लड़के उतना ही काम में व्यस्त होते जा रहे हैं..
लड़कों को सोचना चाहिए व्यस्त होने के बाद भी
खुद के बारे में सोचना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए..-
मुझे
हर बात याद है
तुम याद हो
सोते जागते
बस सोचता हूं
कैसे
क्यों
क्या हो गया
कहां मैं कम रह गया..
अब सपने जल चुके हैं
और राख फेंकी नहीं है
मैंने रख ली है
जिस दिन मौत होगी मेरी,
मेरे माथे पर
तुम्हारे मेरे होने की अंतिम निशानी होगी वो....
( अनुशीर्षक )-
दुनिया भर से नफरत करने के इस दौर में,
मेरी दुनिया मुझ से नफरत कर बैठी है..
( caption )-
मैं जाने वालों को इंसान नहीं समझता हूं,
फिर वह इंसान चाहें स्त्री हो या पुरुष...
(अनुशीर्षक पढ़े)-
इंतजार कब तलक
क्यों और कैसे करोगे?
तुम उस इंसान का
जो था ही नहीं
ना होगा कभी तुम्हारा...-
संसार की सबसे खूबसूरत स्त्री भी
प्रेम में पड़े अपने प्रेमी पुरुष से सम्मान चाहती है..-