मुझे यान पर
समुद्र पार करना
हमेशा अच्छा लगता है,
क्योंकि हर यात्रा में
होती है उम्मीद-सी
कि दुनिया जो है इस तरफ़
शायद समुद्र के उस तरफ़
हो उससे बेहतर।
जारी हैं यात्राएँ सतत
उम्मीदों के ईंधन पर।-
ढूँढ़ने बैठें अगर हम, ख़ुद में कुछ तो आज भी
जाती है हर चीज़ मिल, बस एक ग़लती के सिवा।-
hard work of systematically working on that day's 'to do' list and finishing all of them just in time.
-
Wishing you a Merry Christmas!
धरती पर था हुआ अवतरित
यीशू प्यार लुटाने को
इस क्रिस्मस में पा जाओ तुम
ख़ुशियों को, प्रेम-ख़ज़ाने को।
- अमिताभ सक्सेना-
अब प्रमोशन दिल को बहलाता नहीं
इंक्रिमेंट अब कोई भी भाता नहीं।
बॉस के चमचे सब आगे बढ़ गए
पॉलिटिक्स से अब मैं घबराता नहीं।
एक्सपर्ट एडवाइस ले के थक गया
राह कोई ठीक दिखलाता नहीं।
हो चुका करियर तो चौपट दोस्तो
हौसला छोड़ा मगर जाता नहीं।
रह गया करना ही बाक़ी स्टार्ट-अप
कोई वी.सी. फ़ंड दिलवाता नहीं।
ख़ामियों के कुछ सिवा अंदर मेरे
वाइफ़ को अच्छा नज़र आता नहीं।
महफ़िलों में फ़्लॉप होता है मगर
शायरी से 'अमित' बाज़ आता नहीं।
-अमिताभ सक्सेना-
Fell short of imagination
When I wished to write on mother
Fell short of colors
When I wished to paint her picture
Fell short of contemplation
When I wished to medidate on her
Despite so many defects in me
Her love never fell short
O my mother!-
चाहा बाँधूँ
माँ को कविता में
पड़ी कल्पना कम
चाहा उकेरना
उसे चित्र में
रंग पड़ गए कम
चाहा करूँ साधना
फिर भी
मनन पड़ गया कम
अवगुण कितने मुझमें...
उसका
प्रेम हुआ न कम
अमिताभ सक्सेना-
जीवन का अफ़साना लिख
संघर्षपूर्ण फ़साना लिख
अपने यारों की महफ़िल में
यार वही पुराना दिख
आनेवाले कल की ख़ातिर
कोई नया तराना लिख
जीवन के कोरे काग़ज़ पर
रंगों से याराना लिख-