Amita Tiwari   (SAlsa)
68 Followers · 23 Following

read more
Joined 23 January 2019


read more
Joined 23 January 2019
25 JUL 2021 AT 9:56

मन देहरी पर रुका हुआ है,
भोर सांझ सब बीती जाए
बात जुबां से कह ना पाऊँ,
नैन मेरे कोई पढ़ ना पाए
सर पर रखकर हाथ मेरे,
कोई ना बेटा मुझे बुलाए
लड़ बैठूँ अपनों से जब,
कोई ना मुझको तब समझाए
कितना शोर भरा जीवन में,
अब यह जीवन मुझे सताए
बहुत हुआ यह दुःख सुख खेला,
अधिक यह जीवन मुझे ना भाए ...

-


2 JUL 2021 AT 12:02


झूठ सारे मोह भी, अब निक्वणित है भावना
ना चाह, ना ही आस है, अब मन जले जैसे चिता
सत्य सोच उर बैठे मेरा, तुम हो मेरी बस कल्पना
हैं ढूंढ़ती आँखे मेरी, स्नेह बस तेरा पिता...

-


28 MAY 2021 AT 11:51

बिन बोले मेरे मन की, हर बात समझ जाते थे तुम।
देखकर उतरा चेहरा मेरा, कितना समझाते थे तुम।।
जीवन भर का ज्ञान हमें, तुम राहों में..


Continued in caption...

-


12 MAY 2021 AT 20:59

माता-पिता कभी नहीं मरते...
सदैव जीवित रहते हैं
अपनी संतानों में...


-


12 MAY 2021 AT 20:45

छोड़ दुनिया को फिर तुम चल दिए...


Continued in caption...

-


7 APR 2021 AT 17:21

सजदे में जिसके, सर झुकाऊँ
तुम मेरी वो प्रार्थना हो।।

परे जीवन के, हर एक सत्य से,
अब तुम मेरी बस कल्पना हो।।

07-04-2021
5:17pm

-


21 MAR 2021 AT 13:23

हूँ कितनी भी गुमसुम, तुम हंसाती मुझे हो,
कि जज़्बातों को मेरे, अब जताती तुम्हीं हो।
मुझमें साहस कहां था कि कह पाऊँ कुछ भी,
मन की बातें कलम से, लिखवाती तुम्हीं हो।
बनकर मेरी जबां, सब बोल जाती तुम्हीं हो।।

"कविता"

-


7 MAR 2021 AT 14:04


रूठ जाए कोई तो मनाया करो,
रिश्तों को थोड़ा सजाया करो तुम।
जो बातें किसी की बुरी भी लगे ग़र,
मौन रह कर लड़ाई बराया करो तुम।
जो रिश्ते बनाना पसंद हो तुम्हें तो,
निभाने का ज़िम्मा भी उठाया करो तुम।
कोशिश करो मन दुःखे ना किसी का,
तकलीफ अपनी भी मन से निकाला करो तुम।
दिल दुःखे जो तुम्हारा, थोड़ा रो कर सही ही,
दिल को अपने भी थोड़ा संभाला करो तुम ।।

-


20 NOV 2020 AT 11:05

व्यक्ति अकेला नहीं मरता
मरता है उसके साथ
एक नाम,
एक चेहरा,
एक पहचान,
और हज़ारो रिश्ते

शेष रहती हैं
तो बस
चंद यादें...

-


24 OCT 2020 AT 16:48

समय की मार सहकर भी,
समय के साथ चल दे जो,
समय की तीव्र गति में भी,
समय सबको ही दे दे जो,
समय अनुकूल हो प्रतिकूल हो,
सभी स्वीकार जिसको हो,
वही परिपक्व है साथी,
समय अपना बना ले जो।।


-


Fetching Amita Tiwari Quotes