Amita Tanwar  
72 Followers · 6 Following

Joined 9 December 2020


Joined 9 December 2020
7 FEB AT 15:30

क्यूँ चाहिए तुम्हें
तोहफा गुलाब का---

कोई तुम्हारे
हक में
दुआ पढ़े---

ये कुछ
कम तो नहीं!

-


14 SEP 2023 AT 21:38

अपनी बात मनवाने का
सबसे बेहतर पैंतरा था
पापा का---
'बात कहाँ सुनते हो तुम'

आज भी मैं अपने पापा का
आज्ञाकारी बेटा हूँ पर
कहने वाले पापा नहीं रहे--

-


4 SEP 2023 AT 22:19

कुछ था जो लब पर आकर ठहर-सा गया है
अलविदा कैसे कहें ये लम्हा थम-सा गया है

-


1 SEP 2023 AT 22:09

ये जिंदगी की जादूगरी नहीं तो और क्या है
कि जिंदगी जी ही नहीं और जिंदगी बीत गयी

-


14 AUG 2023 AT 21:06

देश के प्रति
सबकीअपनी-अपनी
सेवाएं हैं---

कुछ (सैनिक)अपनी
जान लुटा कर
पूरी करते हैं
और कुछ जिंदगी भर
उस सेवा की
कीमत चुका कर

-


13 AUG 2023 AT 20:50

रिश्ते फूल जैसे
होते हैं नाजुक---
कोई भी जब
चाहे तोड़ दे---

रिश्तों को बनाइये
डालियों जैसा--
जो नम्रता से
झुक तो जायें
लेकिन किसी के
तोड़ने से भी
टूटे नहीं---

-


11 AUG 2023 AT 20:41

शब्दों की छुरियाँ
चलाने से पहले हम
ज़रा भी नहीं सोचते
कि हम किसको
ना भरने वाले
घाव दे रहे हैं----
किसकी हत्या
कर रहे हैं---

कहीं वो अपने तो नहीं
किसी के सपने तो नहीं---

-


4 AUG 2023 AT 23:27

तुम्हारे नैन-नक्श सुंदर है
तुम बुद्धिमान हो
तुम पढ़ी लिखी हो
तुम ऊँचे कुल की हो
तुम सभ्य, सुशील हो
तुम अपने पैरों पर खड़ी हो-----

पर, मैं तुमसे शादी
नहीं कर सकता---
क्यों आखिर क्या
कमी है मुझमें?

तुम्म--तुम्हारा
रंग सांवला है--

-


29 JUL 2023 AT 22:15

जब किसी कृति को
नहीं मिलती
स्वीकृति---

रोते हैं शब्द
अपने नसीब पर
अर्थो की उठ
जाती है अर्थी
घुटने लगती है
सांस लेखनी की---

और फिर कोई कविता
पन्नों के आगोश में
अपना दम तोड़ देती है
सोचते हैं हम
क्या यही मृत्यु है?

-


28 JUL 2023 AT 21:46

तुम्हारा यूँ रूठ कर जाना
मुझे अब भी याद है
दूर तक पीछा करती तेरा
मेरी नज़र याद है

-


Fetching Amita Tanwar Quotes