कैसे शुक्र अदा करूं
उन लोगों का
जिनोहने इक हसता खेलता
चेहरा को
खामोश बना दिया 🥀🙂-
Wish me on 22 Feb 🎂
From Odisha
लंबी है राहें
समय है कम
चलना तो है हमको
पता नहीं
सांसों में कितना है दम । 🤭-
मै कहां तुम्हे अपना बना पाता
कहां तुम्हे मेरे साथ रहने को
मजबूर कर पाता
जबरदस्ती से रिश्ता बनता कहां है
झूठे रिश्तों से दूर रहना ही अच्छा है
-
मगर किस्मत में साथ
नहीं लिखा था
शायद इसीलिए वह मेरा होकर
भी किसी और का हो गया-
तुम वो दिला पाओगे क्या
ज्यादा कुछ नहीं बस
अपने दिल में थोड़ा जगह दे पाओगे क्या
दौलत और नाम तो में खुद कमा लूंगी
पर तुम हमेशा मेरे साथ दे पाओगे क्या
गलतियां मुझे यह दुनिया दिखाएगी
पर तुम उसे सुधारने मेरी मदद कर पाओगे क्या
मुझे जो चाहिए
तुम वो दिला पाओगे क्या...???-
वक्त बदला
लोग बदले
रिश्ते भी बदलते गए
फिर भी हम खामोश रहें
पर जब हम बदल गए
तो लोग कहने लगे
बदल गए हो तुम।🙃-
अच्छे वक्त देखने के लिए
बुरे बक्त को भी
झेलना पड़ता है
असमान में ऊंची उड़ान भरने से पहले
नीचे गिरना भी पड़ता है-
कितने खास हो तुम मेरे लिए
लेकिन उससे पहले तुमने बता दिया
कितना बकवास हूं में तुम्हारे लिए।
💔🙃-