Amita Panda   (Amita Panda)
221 Followers · 45 Following

Be happy always because life is too short to be sad❣️
Wish me on 22 Feb 🎂
From Odisha
Joined 10 August 2020


Be happy always because life is too short to be sad❣️
Wish me on 22 Feb 🎂
From Odisha
Joined 10 August 2020
18 JAN 2022 AT 14:19

कैसे शुक्र अदा करूं
उन लोगों का
जिनोहने इक हसता खेलता
चेहरा को
खामोश बना दिया 🥀🙂

-


7 NOV 2021 AT 15:01

लंबी है राहें
समय है कम
चलना तो है हमको
पता नहीं
सांसों में कितना है दम । 🤭

-


7 NOV 2021 AT 14:54

मैं वो खुली किताब हूं
जिसे तुम पढ़ा तो बहत बार है
पर कभी समझे नहीं

-


30 JUN 2021 AT 21:39

मै कहां तुम्हे अपना बना पाता
कहां तुम्हे मेरे साथ रहने को
मजबूर कर पाता
जबरदस्ती से रिश्ता बनता कहां है
झूठे रिश्तों से दूर रहना ही अच्छा है

-


30 JUN 2021 AT 18:19

गुजर जाऊंगी यूहीं किसी
लम्हे की तरह
और तुम वक्त में उलझे रहना ☺️

-


29 JUN 2021 AT 9:38

मगर किस्मत में साथ
नहीं लिखा था
शायद इसीलिए वह मेरा होकर
भी किसी और का हो गया

-


28 JUN 2021 AT 10:55

तुम वो दिला पाओगे क्या
ज्यादा कुछ नहीं बस
अपने दिल में थोड़ा जगह दे पाओगे क्या
दौलत और नाम तो में खुद कमा लूंगी
पर तुम हमेशा मेरे साथ दे पाओगे क्या
गलतियां मुझे यह दुनिया दिखाएगी
पर तुम उसे सुधारने मेरी मदद कर पाओगे क्या
मुझे जो चाहिए
तुम वो दिला पाओगे क्या...???

-


28 JUN 2021 AT 8:55

वक्त बदला
लोग बदले
रिश्ते भी बदलते गए
फिर भी हम खामोश रहें
पर जब हम बदल गए
तो लोग कहने लगे
बदल गए हो तुम।🙃

-


27 JUN 2021 AT 19:45

अच्छे वक्त देखने के लिए
बुरे बक्त को भी
झेलना पड़ता है
असमान में ऊंची उड़ान भरने से पहले
नीचे गिरना भी पड़ता है

-


27 JUN 2021 AT 18:26

कितने खास हो तुम मेरे लिए
लेकिन उससे पहले तुमने बता दिया
कितना बकवास हूं में तुम्हारे लिए।
💔🙃

-


Fetching Amita Panda Quotes