Amita Ahlawat   (Amita_A_Self_Healer)
16 Followers · 7 Following

read more
Joined 28 March 2019


read more
Joined 28 March 2019
16 APR 2020 AT 15:48

खुशीयां रास नहीं आती हैं मुझको

पल पल बेचैन होना,,,
मन का धीर खोना,,,
ये बेचैनी अब भाती है मुझको,,,
खुशीयां रास नहीं आती हैं मुझको ।।

जब भी चाहा कि समेंट कर रख लूं,,,
इन‌ खुशीयों को अपने पास में,,,
तब ग़म की आंधीयां आकर लुभाती हैं मुझको,,,
क्यूंकि खुशीयां‌ रास‌ नहीं आती हैं मुझको ।।

-


10 MAR 2020 AT 11:37

दिया ज़रा सा सुकून,,, बेचैन इस मन को ।।

-


8 DEC 2019 AT 13:04

ABOVE and BEYOND

My DEVOTION for you is PURE and PIOUS,,,

It is ABOVE and BEYOND from any kind of PHYSICAL TOUCH...

My FEELINGS for you can not be explained through the WORDS,,,

They are ABOVE and BEYOND from this materialistic WORLD...

-


6 DEC 2019 AT 14:32

HOLDING FEELINGS

When I will be unable to HOLD
What I HOLD for you in my HEART,,,
Then I will say all in the FLOW
Without any BUT and PAUSE.....

-


12 MAY 2019 AT 21:44

मेरे घर के बड़े !

मेरे घर के बड़े हमेशा बने रहें,,,
संग सदा मेरे खड़े रहें ।।
निश्छल प्रेम की हैं ये मूरत प्रीत है इनकी सच्ची,,,
हर पल ऐसे दुलारते हैं मुझे जैसे हूं मैं छोटी बच्ची ।।
इनके होते न मुझे लगता उम्र में हूं मैं ज़्यादा,,,
बैठ इनके पास जब बतलाऊ तो दुख हो जाएं आधा ।।
विशाल पर्वत की तरह ये सदा डटे रहें,,,
मेरे घर के बड़े हमेशा बने रहें ।।
जब होती मैं इनके संग याद आता सुनहरा बचपन,,,
ठहाकों और हंसीे की गुंज से चहक उठता घर का हर कण ।।
हैरान होती हूं इस बात पे कि कभी हम भी नटखट बच्चे थे
इनको देख कर मेरे अन्दर जाग जाता फिर से वही नटखटपन ।।
मेरे जीवन के हर संकट में मेरे साथ अड़े रहे,,,
मेरे घर के बड़े हमेशा बने रहें ।।
चाहे कितनी दूर रहूं पर इनकी दुआएं होती मेरे पास,,,
इनके होने से ना मुझे होता अपनी बढ़ती उम्र का एहसास ।।
मेरे दुख दर्दों से ये हर पल लड़े रहें,,,
मेरे घर के बड़े हमेशा बने रहें ।।
जब भी जाऊं इनके सामने दें ये स्नेह संग आशीष,,,
इनके प्यार की दुनिया में नहीं कर सकती कोई भी चीज़ रीस ।।
आज भी जब थक जाती हूं जीवन की इस भाग दौड़ से,,,
मन करता जाकर छुप जाऊं वापस उनकी गोद में ।।
बरगद के मज़बूत वृक्ष की तरह घर के आंगन में सदैव खड़े रहें,,,
मेरे घर के बड़े हमेशा बने रहें ।।

-


12 MAY 2019 AT 12:49

To never cheat with anyone...

-


12 MAY 2019 AT 12:47

सब कह रहें हैं आज मां का दिन है,,,

ऐसा कौन सा दिन है जो मां के बिन है ।।




-


7 MAY 2019 AT 16:24

Sometimes i feel ennui so much in
my heart that it scattered on my face...
And even if i don't want it to appear
but still it embrace...

-


5 MAY 2019 AT 0:53

Academic level not Intellectual...

-


1 MAY 2019 AT 21:08

Fighting a battle between my expectations and reality is labour for me...
And after that fighting with my inner self daily is also a very hard labour...
So Happy Labour Day to Me and All of us...

-


Fetching Amita Ahlawat Quotes