कभी किसी पर प्यार आता है।कभी फिर गुस्सा आता है।
ये जालिम है, बड़ी दुनिया कोई दिल में बसाता है। कोई दिल से निकालता है।
-
जिंदगी बड़ी लम्बी है। सोचा सबको ले कर साथ चालू।
पर क्या पता जिंदगी इतनी छोटी है की लोग साथ ही नही रहेंगे।— % &-
माना की गुस्सा😠हो,पर किसी तरह तो माना लूंगा😘
जब आयेगी मेरी🎈 बारी, तो याद रखना रुला दूंगा😀
-
तुम्हारे हां पे हां,तुम्हारे न पे न।
करता हूं प्यार बहुत पर जाता नही पता हूं
माना कि झूठ बोलता हूं थोड़ा बहुत।
पर पूरे दिन तुम्हें लव यू लव यू भी तो रटे जाता हूं।-
26 जनवरी को गणतंत्र का त्योहार मनाते है।
अपने वीर शहीदों की याद में आंखे नम करा जाते है।
-
चाय पीने में तब ज्यादा ही मज़ा आता है।
जब दिल किसी की याद में जल रहा हो।-
लोग कहते है।जिस प्यार में ऊबन न हो।
वो प्यार सच्चा होता है।
और सच्चे प्यार का पता तब चलता है। जब good night बोलने के बाद भी बात करने का मन हो ।
It's my thought (S)-
यह टोपी स्वेटर जैकेट ठण्ड में मेरे मसले का हल नहीं।
ठंड में मेरे मसले का हल तो सिर्फ तुम्हारी बाहों में है-
बेटी से परिवार और संसार है।
बेटी को बेटी न माने।
ये घर की लक्ष्मी ओर दुनिया की जन्मधार है।-
🥺कभी कभी ऐसा होता है। कि प्यार करने वाला बंदा चाहता है। कि वो प्यार से प्यार करे।🥀
😥मगर पैसों की चाहत, बेरोजगारी, और भविष्य की चिंता प्यार करने वालो को प्यार से प्यार करने नही देती। 🌷
-