प्रेम मे हसरते नहीं होती , र्सिफ उम्मीद होती है.
प्रेम मे सरहदे नहीं होती , र्सिफ फिक्र होती है.
प्रेम मे शर्ते नहीं होती, र्सिफ प्रतिक्षा होती है.
प्रेम मे हदे नहीं होती है, र्सिफ जिद होती है.
जानी, प्रेम मे मैं नहीं होता.
क्यूंकि प्रेम मे अगर कुछ सर्वोपरि हैं तो वो र्सिफ तुम हो..-
🗡 राजपुत 🗡
🔴 #Man_with_beard_is_back
🔴 🇮🇳🇮... read more
है कि तेरे चेहरे कि मुस्कान फ़िर कभी नहीं जाये,
तेरे लिए उपर वाले के लिखे दर्द सारे मेरे हिस्से में आ जाये.
जब कभी तेरी याद मुझे रुलाये उस वक़्त तु सामने आ जाये,
जमाने का लिखा सब हमारे साथ आ जाये.
तुम पायल पहनो तो उसकी खनकने कि आवज मेरे कानो तक आये,
मैं माथा चुमू तुम्हारा, ऑर वो वक़्त वही ठ्हर जाये,
अगर कुछ ऐसा हो कि जिस दिन हम अलग हो जाये,
मेरी आंखे बंद हो, ऑर फ़िर मेरी साँसे रुक जाये..-
नये रिश्ते बना लेना,
नये सपने सजा लेना,
सभी कसमे सभी नाते,
भुला देना सभी वादे,
जो दिल चाहे वो सब करना,
तुम्हें जाना इजाजत है,
मुझे बेशक भुला देना,
चलो तुम साथ मत देना,
पर अब अगर किसी से प्यार करो तुम,
उस शख्स से अधुरा प्यार मत करना..-
तु आज भी बेखबर है मेरे कब्र से ,
तुझे एहसास ही नहीं है कि एक अरसा हो गया मुझे खामोश हुए..
-
ना नफ़रत है, ना इश्क़ पहले जैसा है,,
अब तुमसे हमारा कुछ ऐसा रिश्ता है,,
कि मोहब्बत पहले से अब ज्यादा गहरा है....-
वो तेरा शहर होगा जहाँ बेवफ़ा लोग बसते होंगे...
ओर ये सिर्फ़ तेरा हि वहम होगा की हम तुम्हे भुल जाएंगे..
-
हर बार जब भी कही सिर झुकाया तो तेरी खुशियाँ मांगी,,
मैने अपने हर सजदे मे तेरे लिए दुआ मांगी,,
शायद किश्मत मे नहीं थे तुम इस जन्म मे मेरे,,.
इसिलिये दुआ मैं करता रहा और तुम किसी और को मिली....-
खुद को पहचानने मे,,.
वक़्त लगा दिया मैने तुझे ऎ ज़िन्दगी समझने में,,
उसकी यादो मे जीने के वजह से,,
मैने तुझे हि भुला दी थी ज़िन्दगी,,
लेकिन अब ऑर नही,,.
खुद कि पहचान बनानी है अब,,
ओर मै वक़्त के हिसाब से नहीं बदल सकता,,.
क्युकि मुझे वक़्त को अपने हिसाब से बदलना है..-
एक सवाल आज तक हमे बहुत सताता है ,,
जब तुम्हे हमारा हाथ छोड़ना ही था,,
तो उस वक़्त हाथ पकड़ कर,,
अपनापन दिखाए ही क्यो थे....
-
कौन कहता है कि दुरी इश्क़ कम कर देता है,,,
इस फ़ासले ने तो हमे आपके बेहद करीब ला दिया...
हम आपको आज इस कदर चाहने लगे हैं,,
कि ये नजरें हर वक़्त आपको हि तलाशती है हर एक मोड पर...-