किसी को तू मिला तो कद्र नहीं,
कोई तुझे पाने को तरस गया।
जिन आंखों से आंसू कभी निकले नहीं,
दूसरे की बाहों में देखकर बरस गया।।-
मैं 'अ' लिखूं और तू आ जाए,
मैं 'इश्क़' लिखूं तुझे हो जाए।
मैं 'ख' लिखूं तू उसमें खो जाए,
मैं 'म' लिखूं और तू मेरी हो जाए।।-
For my best friend..☺️
जो हमसे घंटो बाते करते नहीं थकते थे,
वो अब हमसे ही नज़रें चुराने लगे हैं।
जो करते थे अपने दिलों की बात दिन रात,
अब वही हमसे अपने दिल के दर्द को छुपाने लगे हैं।।-
मैं भी अब आस्था में आस्था रखने लगा हूं,
फिर से ज़िंदगी जीने की उम्मीद करने लगा हूं।
उसे तो मुझसे मोहब्बत हो ही गई है,
लगता है मैं भी उससे इश्क़ करने लगा हूं।-
सोचा था तुम आओ और शाम सुहानी हो जाए,
हाथों में तेरा हाथ हो और रात दीवानी हो जाए..
हो सबकी लबों पर हमारी भी ऐसी कहानी हो जाए,
खुदा करे जो सपनों में है वो असल में भी जिंदगानी हो जाए।।-
एक बात बोलूं...
मंजिल की तलाश में नए सफर पर निकल चुका हूं,
चलना था कुछ दूर पर बहुत दूर निकल चुका हूं
नई मंजिल की तलाश में नए लोगों से तो मिल रहा हूं,
पर जिनके धड़कनों में बसते थे हम...
अब उन्हीं के दिलों से निकल चुका हूं।।-
दोस्त....
दोस्त बातों के सच्चे और रिश्तों में पक्के होते हैं...
बाकी के रिश्ते तो मिट्टी के खिलौनों जैसे कच्चे होते हैं।-
सबको सबकी जरूरत होती है,
पर मौके पर साथ कौन देता है।
जो शुरुवात में साथ देता है,
यकीनन...
बाद में वही धोखा भी देता है।-
खेल तो उसने अच्छा खेला ही होगा,
क्योंकि मोहब्बत के नाम पे..
किसी ने उसे भी धोखे में धकेला होगा।— % &-
मेरी बातें उन्हें लगने लगी है बवाली,
उनके दिल में किसी और ने जगह बना ली।
उसके दिल में मेरे लिए तो मोहब्बत थी ही नहीं,
अब मेरा भी दिल हो गया मोहब्बत से खाली।।-