किसी खास के लिए वर्षो सब करने के बाद ,
जब वो एहसास दिलाए कि तुम वो सही पसंद नहीं,
तो मान लो कि सच में तुम सही नही...-
चाहते है लोग हमारी कलम से हमें जाने।
कोशिश करते है कि कुछ... read more
कुछ ही दिन तेरे साये में क्या रहा मैं वो मेरे हमदम,
पता चला माँ के आंचल से ज्यादा कहीं सुकून नहीं।
बच्चा नहीं हूँ, बोल कर खींच लिया दामन तुमने,
माँ की नजरों में तो मैं कभी बड़ा हुआ ही नहीं।
"क्या विडम्बना है कि मदर्स डे मनाना पड़ता है, माँ के नमन के लिए। माँ तो हर पल हर दिन पूजनीय हैं।"
Happy Mother's Day to all sweet Moms
-
आज सोचा चलो दोस्तों से गुफ्तगू कर लूं,
क्यों न योर क्योट पर एक क्योट कर दूं।-
अपनों ने दे दी है कसम, ठीक होने पर ही बात करना;
इस जनम में ये हो न पाया तो अगले में ही करेंगे बात।-
छत से तुम्हें निहारें मेरी आँखें कहां छिपे हो तुम,
दिल मेरा बस तुम्हें पुकारे कहां छिपे हो तुम।
एक बार सामने आ जाओ दीदार-ए-यार कर लूं,
प्यार से एक बार तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं।
आ जाओ एक बार सामने कहां छिपे हो तुम,
पता बता दो मैं खुद आ जाऊंगी जहां छिपे हो तुम।
-
मेरे हाथों पर लगे रंग से ज्यादा,
दिल पर तेरे नाम का रंग चढ़ा है।-
मेरे 3 महीनों के बाद "Active" होते ही अपने पहले ही "Quote" पर "Memes की दुनिया" में "Testimonial" पाते ही.........
मेरे "your quote friends"
👇👇👇👇👇-
इश्क-ए-असास बनाया था मैंने सदाकत पर,
शुबहा-ए-सुई से तुमने उसे फ़ना कर दिया।
"असास - बुनियाद, आधार, नींव /foundation"-
आती हो तुम करीब तो साँसें मेरी थम जाती हैं,
देखता हूँ तेरी आँखों में तो नजरें जम जाती हैं।-